Latest Update

राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना जायेगी उत्तराखंड की रग्बी टीम, नगर निगम सभागार में अतिथियों ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तराखंड रग्बी टीम लगातार नये-नये मुकाम हासिल करती जा रही है। उनकी यह मेहनत रंग भी ला रही है। जिसके चलते अब उत्तराखंड की रग्बी टीम राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए बिहार के पटना जाएगी। इससे पूर्व आज टीम का नगर निगम सभागार में स्वागत कार्यक्रम किया गया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए महापौर गौरव गोयल ने कहा कि आज रुड़की शहर के साथ ही प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है कि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए रग्बी टीम बिहार के पटना में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। साथ ही उन्होंने आशा जताई कि वह गोल्ड मैडल लेकर ही लौटे। क्योंकि उनसे रुड़की शहर के साथ ही पूरे प्रदेश को भी आशाएं है। वहीं पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी, ऋतूराज, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, समाजसेवी अमन गुप्ता ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही आशा जताई कि वह कड़ी मेहनत के साथ उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें और गोल्ड हासिल करके ही लौटे। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पुलकित तोमर, आयुष सैनी, कोच बॉबी रावत, कोच बॉबी नेगी समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

 

वहीं अतिथियों ने समाजसेवी सूर्यकांत सैनी के प्रयासों की भी सराहना की ओर कहा कि उनके प्रयास से आज उत्तराखंड की रग्बी टीम राष्ट्रीय स्तर और खेलने जा रही, जिससे प्रदेशवासी अत्यंत खुश है।ज्ञात रहे कि उत्तराखंड के साथ ही 13 राज्यों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चयनित होने वाले बच्चों में सीनियर वर्ग में 12 लड़कियां व 12 लड़के शामिल है, वहीं जूनियर वर्ग की टीम में भी 12 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!