Latest Update

समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की की एक बैठक समर्पण के वरिष्ठ सदस्य विकास त्यागी जी के ऑफिस b.s.m. तिराहा देहरादून रोड रूड़की पर रखी गई

Getting your Trinity Audio player ready...

आज समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की की एक बैठक पर्यावरण प्रभारी समर्पण के वरिष्ठ सदस्य विकास त्यागी जी के ऑफिस b.s.m. तिराहा देहरादून रोड रूड़की पर रखी गई जिसमें समर्पण द्वारा आने वाले कार्यक्रम के लिए विचार विमर्श किया गया सर्वप्रथम 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पिछले लगभग एक दशक से संस्था द्वारा निरंतर किए जा रहे वृक्षारोपण पर चर्चा की गई और कार्यक्रम तय किया गया इस वर्ष वृक्षारोपण का कार्यक्रम 5 जून दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे रामनगर सेल टैक्स ऑफिस के प्रांगण में पौधे रोपित कर किया जाएगा। सरकार द्वारा 2 वर्ष बाद कोरोना काल के पश्चात इस वर्ष कावड़ यात्रा करने का निर्णय लिया गया है जिसमें समर्पण संस्था के हर साल लगने वाले मेडिकल कैंप की सुविधाएं मांगी गई है सीएमओ ऑफिस हरिद्वार के द्वारा संस्था से संपर्क किया गया था कांवड़ स्वास्थ्य शिविर के लिए शासन द्वारा 14 जुलाई से 29 जुलाई तक समर्पण की सेवाएं मांगी गई । सरकार के द्वार कावड़ यात्रा चलाई जाएगी तो संस्था भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त कांवड़ियों के लिए चिकित्सा शिविर एवं नहाने पीने के लिए पानी की व्यवस्था व शिव भक्तों के लिए रात्रि विश्राम का भी इंतजाम करेगी। बैठक में विकास त्यागी जी द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें यह बात आई है कि गरीब छोटे दुकानदारों को पॉलिथीन को लेकर उत्पीड़न किया जाता है और जो बड़े उद्योगपति और फैक्ट्री मालिक हैं होलसेलर हैं उनके यहां कोई छापेमारी या पाबंदी नहीं लगाई जा रही है जब तक पॉलिथीन निर्माण पर प्रतिबंध नहीं लगेगा पॉलिथीन मुक्त अभियान जीरो है !! इस संबंध में तय किया गया एक ज्ञापन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री जी को क्षेत्रीय प्रशासन के माध्यम से पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए पॉलिथीन निर्माण से संबंधित उद्योगों को बंद किया जाए इस संबंध में दिया जाए जिससे पर्यावरण को बचाने के लिए रुड़की शहर या उत्तराखंड प्रदेश व देश को पॉलिथीन मुक्त किया जा सके संस्था को विस्तार दिया जाए इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली जी के द्वारा चर्चा की गई संस्था में नए सदस्य जोड़ें जाएं इस पर भी विचार किया गया बैठक का संचालन पर्यावरण प्रभारी एवं कानूनी सलाहकार समर्पण संदीप यादव जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद राकेश गर्ग द्वारा की गई बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नरेश यादव जी ने कहा समर्पण संस्था जानी पहचानी संस्था है संस्था में एक मजदूर से लेकर उद्योगपति और डॉक्टर से लेकर दर्जी तक जुड़ा है जो इस संस्था की मजबूती का कारण है 

इस बैठक में अध्यक्ष नरेश यादव कार्यकारी अध्यक्ष राकेश गर्ग पार्षद नगर निगम रुड़की महामंत्री प्रदीप गोयल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कोहली जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद असद वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन पंडित संदीप यादव कोष अध्यक्ष अमित अग्रवाल उपाध्यक्ष संजीव सैनी श्रवण सैनी वरिष्ठ सदस्य संदीप गोयल अनूप बंसल अंकुर सखूजा नवीन त्यागी शैलश बंसल दक्षिता त्यागी सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे !!

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!