Latest Update

हरिद्वार से पेंशन प्रकाश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*

उत्तराखंड राज्य के सभी कार्मिकों के लिए मौजूदा कार्मिक विरोधी – सामाजिक सुरक्षाविहीन-अलोकप्रिय नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाली के देशव्यापी आन्दोलन को मजबूत करने और राज्य में व्यापक जन समर्थन जुटाने के लिए “ पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा “ ( NOPRUF) की उत्तराखंड इकाई द्वारा राज्य व्यापी “पेंशन प्रकाश यात्रा “ का शुभारम्भ आज शहीद स्मारक , देहरादून से शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर किया गया इसी क्रम में हरिद्वार मोर्चे की जनपदीय इकाई ने यात्रा के दूसरे पड़ाव हरिद्वार से पेंशन प्रकाश यात्रा को भव्य स्वागत के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इससे पहले हरिद्वार के हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में एक सभा का आयोजन किया गया जिसको प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुकेश प्रसाद बहुगुणा एवं प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने संबोधित किया, दोनों ने नई पेंशन को अभिशाप बताते हुए पुरानी पेंशन को कर्मचारियों के लिए वरदान बताते हुए मां गंगा के प्रवेश द्वार से आशीर्वाद लेते हुए यात्रा के सफल होने की कामना की साथ ही कहा कि यह प्रकाश यात्रा पेंशन के प्रति लोगों को जागरूक करेगी, हरिद्वार मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नवीन सैनी ने पेंशन प्रकाश यात्रा को कर्मचारियों के हित में जनमानस का समर्थन प्राप्त करने का क्रांतिकारी तरीका बताया, जिला महासचिव संदीप शर्मा ने पुरानी पेंशन की दमदार पैरवी की, जिला मीडिया प्रभारी विजय सक्सेना जी ने पुरानी पेंशन को कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे का सहारा बताते हुए नई पेंशन को टेंशन का नाम दिया, यात्रा के स्वागत में हरिराम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ए के शर्मा अशोक , गरिमा, आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे

 

यात्रा का प्रारम्भ “ पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा “ ( NOPRUF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पि सिंह रावत , श्री दीपक जोशी ( अध्यक्ष सचिवालय कार्मिक संघ ,देहरादून ) ,श्री विक्रम रावत ( प्रभारी उत्तराखंड NOPRUF ) , जी द्वारा देहरादून से हरी झण्डी दिखा कर किया गया I यात्री दल में पौड़ी से श्री सुबोध नेगी , श्री कमलेश मिश्र , श्री पंकज ध्यानी , पूर्व सैनिक श्री राजेश कुकरेती , श्री अजय नेगी , श्री सतीश बलूनी , टिहरी गढ़वाल से श्री दाताराम भट्ट , श्री ब्रिजेश पंवार , उधम सिंह नगर से योगेश घिल्डियाल , अल्मोड़ा से श्री रविशंकर गुसाईं , चम्पावत से श्री कीर्ति गहतोड़ी , रुद्रप्रयाग से श्री अंकित रौथाण ,श्री रणवीर सिन्धवाल और मैं शामिल हैं I कई अन्य साथी यात्रा के अलग लग चरणों में यात्रा में शामिल होंगे I

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज