आज दिनांक 25-5-2022 को समर्पण कल्याण संगठन रुड़की एवं विभूति सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून द्वारा साईं मेडिकल सेंटर चाव मंडी रुड़की पर लगया गया गुर्दा रोग मूत्र रोग निशुल्क जांच शिविर लगाया गया जिसमें डॉ अमर कुमार यूरोलॉजिस्ट एवं उनकी टीम द्वारा अनेक लोगों जांच की गई जिसमें गुर्दे की पथरी पेशाब के रास्ते की पथरी रुक रुक कर पेशाब आना गदूद आदि की जांच की गई इस कैंप मैं यूरो फ्लो मीटर द्वारा मरीजों की जांच निशुल्क दी गई आज जिन मरीजों की कैंप में निशुल्क जांच की जा रही है (डॉ अमर कुमार ) द्वारा जांच शिविर में आए लोगों को ऑपरेशन आदि में विशेष छूट दी जाएगी शिविर में रक्त एवं मूत्र की जांच में भी छूट प्रदान की गई आज जिन मरीजों को देखा जा रहा है अगले बुधवार को जो आज निशुल्क पर्चा बनाया जा रहा है इसी पर डॉक्टर साहब को दिखा सकेंगे डॉ अमर कुमार प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2:30 से 4:00 तक साईं मेडिकल सेंटर पर ही बैठा करेंगे आपकी समाज का अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया है संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है और करते रहेंगे और भी विशेष चिकित्सा द्वारा जल्द ही शिविरों का आयोजन किया जाएगा ! संस्था लगातार समाज से जुड़े कार्यों को करती रहेगी और संस्था को विभिन्न समाजसेवी द्वारा संस्था के कार्य को देखते हुए बहुत सहयोग किया जाता है जिसके लिए हमेशा उनकी आभारी है शिविर को सफल बनाने में समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव महामंत्री प्रदीप गोयल जी स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल जी अरुण कोहली शशीकांत अग्रवाल आशु मलिक नमन नेहा आदित्य अशोक सुमित सिंघल पंकज अभिषेक पांडे निशांत राणा गजेंद्र शर्मा संजय गोयल रोहित पुरी आदि ने सहयोग किया शिविर में लगभग 70 लोगों से अधिक मरीजों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ प्राप्त किया !