Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की।देहरादून स्थित मुख्यसेवक सदन में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विस्तृत चर्चा की।विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर उनसे सुझाव मांगे गए तथा जनता एवं क्षेत्र के हितों के विकास के लिए कार्य करने व प्रस्तावित बजट पर मंथन हुआ।संवाद कार्यक्रम में कृषि से संबंधित विषय शहरी एवं ग्रामीण विकास,उद्योग व्यापार,पर्यटन एवं अक्षय ऊर्जा आदि से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विस्तार से चर्चा हुई तथा इन विषयों को लेकर चिंतन मनन हुआ।रुड़की मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कई पहलुओं पर अपनी बात रखी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नगर के विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव सौंपा।इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,सचिव वित्त सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।