विज्ञप्ति:- आज दिनांक 17 फ़रवरी 2022 को पछमी अम्बर तालाब रूड़की स्थित माता मनकामेश्वरी दुर्गा मंदिर का छठा वार्षिकोत्सव प्रातःकाल मंदिर ट्रस्टी सलेख चन्द जैन व श्रीमती बिमला देवी के ज्येष्ठ पुत्र स्व.सुनींल कुमार जैन की पत्नी रेखा जैन व पौत्र अंतरिक्ष जैन रक्षक जैन व मनोज कुमार जैन ने सपत्नी अलका जैन व अनुज कुमार जैन व समस्त जैन परिवार ने मंदिर आचार्य आदर्श भारद्वाज,आचार्य रोहित शास्त्री,आचार्य चेतन शास्त्री,आचार्य विकास भदुला व आचार्य आयुष भारद्वाज द्वारा पूर्ण विधिवत मंदिर स्थापना दिवस के छठे वार्षिकोत्सव की पूजा अर्चना मंत्रोउचारन के साथ शुरू कराई आचार्यगणों ने मंदिर छठे वार्षिकोत्सव की पूजा अर्चना करा समस्त जैन परिवार से विधिवत घटस्थापना कराई एवं माता दुर्गा देवी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करा सोलह शृंगार कराया तत्पश्चात आचार्यगणों ने माता के 1008 श्रीसूक्त पाठ महायज्ञ करने हेतु मुख्य यजमान मनोज कुमार जैन द्वारा सपत्नी अलका जैन व समस्त जैन परिवार से संकल्प कराया 1008 श्रीसूक्त पाठ महायज्ञ संकल्प उपरांत माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी की एकत्र भक्तजनों ने आरती की आरती व पुष्प अर्पित कर
माता का आह्वान किया व माता को पंचमेवा व मिष्ठान व फलों का प्रसाद अर्पण कर भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया पूजा अर्चना दौरान मंदिर ट्रस्टी पुत्र एडवोकेट नवींन कुमार जैन ने बताया कि माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर को हमारे माता पिता ने स्थापित माता की इच्छा से कराया है जिसका निर्माण फ़रवरी2016 में हुई थी जिसका 21 फ़रवरी 2022 को छठा वार्षिकोत्सव है जिसके निमित्त आज पूजा अर्चना शुरू करा माता का 1008 श्रीसूक्त पाठ महायज्ञ शुरू कराया गया हैं जिस 1008 श्रीसूक्त पाठ महायज्ञ का समापन 21 फ़रवरी2022 को पूर्ण हो कर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाएगा हम समस्त नगर के प्रियजन नागरिकों से अपील करते हैं कि माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी छठे वार्षिकोत्सव में अपनी व अपने परिवारजनों की सहभागिता कर धर्म के भागी बने व मनोवांछित फल प्राप्त करें पूजा अर्चना में अदिति जैन, रजनी कौशिक,पूजा जैन, दीपा जैन, ईशा जैन, वर्णिका जैन,नैना जैन, सांची जैन, कीर्ति जैन, मिशिता जैन, यश जैन, किर्श जैन, कृर्षणा जैन, नरेश नागियांन ,उधव जैन आदि शामिल रहे।