Latest Update

आजादी का अमृत महोत्सव-स्वर्णिम भारत की ओर महाअभियान के अंतर्गत नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया कार्यकर्म

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की।आजादी का अमृत महोत्सव-स्वर्णिम भारत की ओर महाअभियान के अंतर्गत जनवरी 2022 में शुरू हुए कार्यक्रम की कड़ी में नगर निगम सभागार में आयोजित ब्रह्मकुमारी कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए पूर्व आईएएस सीताराम मीणा ने कहा कि अनिश्चितता के इस दौर में हर समस्या का समाधान स्वयं के भीतर छिपा हुआ है।वर्तमान समय जिस प्रकार की अनिश्चिताओं से गुजर रहा है उससे पता ही नहीं लगता कि जीवन में कब कौन सी परिस्थिति आ जाए,ऐसे समय में व्यक्ति की इच्छा शक्ति उसका साथ देती है।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिंग भारत की ओर अभियान के अंतर्गत नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम जितना अंदर से शांत होते हैं,उतना ही चीजों को अच्छी तरह समझ पाते हैं।उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक चेतना से ही मन शांत और स्थिर हो सकता है।डायरेक्टर मेहर चंद ने कहा कि ब्रह्मकुमारी इन्हीं मूल्यों को लेकर चल रही है।इनका उद्देश्य ही हर एक के जीवन को सुख-शांति संपन्न बनाना है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हम बाहरी चीजों को तभी नियंत्रित कर सकते हैं,जब पहले हम स्वयं को नियंत्रित करना सीखें।उन्होंने कहा कि हम जो सुनते हैं,पढ़ते हैं,देखते हैं उससे हमारी सोच बनती है।जब हमारे अंदर की दुनिया अच्छी होगी तभी हमें बाहर की दुनिया भी अच्छी लगेगी।इस अवसर पर एल्विन रॉक्सी,लक्ष्मीचंद,वीके हरीश,सुमन बहन,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,मनोज कुमार, सचिन कश्यप,विजय रावत, मृदुल कुमार,मनषा नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!