Latest Update

हर वर्ष 12 मई को मनाया जाता है नर्स दिवस, नर्स दिवस के उपलक्ष में वरिष्ट समाजसेवी श्रीमति रश्मि चौधरी जी ने क्या कहा।

Getting your Trinity Audio player ready...

 

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (अंग्रेज़ीInternational Nurses Day) नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल‘ के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में अमीर और ग़रीब दोनों प्रकार के देशों में नर्सोंं की कमी चल रही है। विकसित देश अपने यहाँ नर्सोंं की कमी को अन्य देशों से नर्सोंं को बुलाकर पूरा कर लेते हैं और उनको वहाँ पर अच्छा वेतन और सुविधाएँ देते हैं, जिनके कारण वे विकसित देशों में जाने में देरी नहीं करती हैं। दूसरी ओर विकासशील देशों में नर्सोंं को अधिक वेतन और सुविधाओं की कमी रहती है और आगे का भविष्य भी अधिक उज्ज्वल नहीं दिखाई देता, जिसके कारण वे विकसित देशों के बुलावे पर नौकरी के लिए चली जाती हैं।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!