Latest Update

आज विशंभर सहाय मेडिकल कॉलेज रुड़की में जीएनएम प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

Getting your Trinity Audio player ready...

आज विशंभर सहाय मेडिकल कॉलेज रुड़की में जीएनएम प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस उपलक्ष में नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए नरसिंह छेत्र के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से परिचित कराया गया। जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा निशा ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटेंगल ने किस प्रकार दलितों तथा पीड़ितों की सेवा कर उन्हें नवजीवन प्रदान किया था।

कार्यक्रम में अंशिका कोमल विशाखा खुशबू तथा मुस्कान ने नृत्य तथा गायन प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीकार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष श्री सुनील सिंह द्वारा की गई ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्थान के सचिव श्री चंद्र भूषण शर्मा जी ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के पास रोजगार के सुनहरे अवसर हैं और संस्थान अपनी छात्र छात्राओं का कई चिकित्सालय मे प्लेसमेंट भी कराता रहा है ।संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव भूषण शर्मा जी ने सभी छात्र छात्राओं को नर्सिंग डे की बधाईयां दी। संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री सौरभ भूषण शर्मा जी ने कहा कि नरसिंह क्षेत्र कार्य करने से मानवता व समाजसेवा की भावना उत्पन्न होती है और आने वाला समय नरसिंह क्षेत्र का ही होगा अभी आप लोगों ने देखा होगा की कोरोना वायरस के चलते नरसिंह से जुड़े सभी व्यक्तियों में कितना योगदान दिया।संस्थान के डीन श्री दिवाकर जैन ने कोविड-19 काल में कार्य करने वाले नर्सिंग छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया तथा उनके कार्य की सराहना की।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शबनम मोहम्मद आबाद मोहम्मद शाहजेब आलम अमित बिष्ट सुनील चौहान आदि उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!