Latest Update

रुड़की जिले से संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष के लिए दो स्वयंम सेवकों ने किया नागपुर प्रस्थान।

आज रुड़की जिले से संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष के लिए दो स्वयंम सेवकों श्रीमान अक्षत जी एवं विवेक जी ने नागपुर प्रस्थान किया इस अवसर पर रुड़की नगर की विभिन्न शाखाओं के स्वयं सेवकों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से श्रीमान राजपाल त्यागी जी नगर करवाह, श्री मिथिलेश जी नगर प्रचारक, श्री अश्वनी कौशिक जी, आकाश गोयल जी, मनीष शर्मा जी, कुलदीप जी, संजय कक्कड़ जी आदि बहुत से स्वयंसेवक उपस्थित रहे एवं मिष्ठान खिलाकर दोनों स्वयं सेवकों को रुड़की से नागपुर के लिए प्रस्थान करने के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित की।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज