Latest Update

मास्क की आदत डाल लो, वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना, कटेगा चालान

चारधाम यात्रा पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बिना मास्क के पांच सौ रुपये का चालान काटने के आदेश जारी कर दिए हैं।आदेशों का पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए हैं।दिल्ली एनसीआर के साथ पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसके कारण लोगों के दैनिक जीवन को लेकर फिर से पाबंदियों का दौर शुरू होने की आशंका बढ़ने लगी हैं। कुछ जगहों पर तो सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर एहतियातन नए-नए आदेश जारी करने भी शुरू कर दिए गए हैं। मई के पहले सप्ताह में प्रदेश में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर भी जिला प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसों को लेकर चिंतित नजर आ रहा है। क्योंकि चारधाम यात्रा में बढ़ी संख्या में यात्री हरिद्वार से भी होकर गुजरते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण से धर्मनगरी के लोग बेफ्रिक नजर आ रहे हैं। वह बिना मास्क के गंगा घाटों समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूम रहे हैं।जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि शहर समेत जनपद में क्षेत्र में बिना मास्क निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। आदेशों का कड़ाई के साथ पालन कराने के लिए जिलधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!