रुड़की।नगर निगम सभागार में शोक सभा आयोजित कर विगत दिवस ह्रदय गति रुक जाने से वार्ड 23 सलेमपुर के पार्षद धीराज सैनी उर्फ़ डिंपल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला सहित तमाम निगम कर्मचारी एवं पार्षद गण मौजूद रहे,जिन्होंने पार्षद डिंपल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि युवावस्था में इस तरह से परिवार के एक व्यक्ति का अचानक चले जाना बड़ा ही दुखदाई क्षण है,जिसकी भरपाई होना बड़ा मुश्किल है।उन्होंने कहा कि पार्षद डिंपल एक युवा होनहार व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार अपनी लड़ाई लड़ाई।अपने वार्ड के लिए दिए गए उनके योगदान को कभी भुला पाना मुश्किल होगा।नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने कहा कि पार्षद डिंपल एक होनहार तथा युवा सोच रखने वाले व्यक्तित्व के धनी थे और वह अक्सर ही नगर निगम आकर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयत्नशील रहते थे।निगम के अधिकारियों से मिलकर क्षेत्र के विकास की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते थे।श्रद्धांजलि देने वालों में सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा,शक्ति राणा,हरीश शर्मा, रमेश चंद्र जोशी,सुबोध चौधरी, अजय प्रधान,अनूप राणा,सचिन चौधरी,संजय कश्यप,शिवम अग्रवाल,मुस्तकीम उर्फ काला,वीरेंद्र गुप्ता,जेपी शर्मा, संजीव शर्मा आदि बड़ी संख्या में एवं कर्मचारी मौजूद रहे।