आज सुबह सलेमपुर राजपुताना के पार्षद धिराज सैनी “डिंपल” का हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से गांव के साथ ही नगर निगम बोर्ड और अन्य लोगों में गहरा शौक छा गया। वहीं यह हृदय विदारक घटना सुनकर सभी लोग उनके सलेमपुर स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं, जहां लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के साथ की उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं। वहीं गांव और परिवार में भी मातम छाया हुआ है।