आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता जी के कार्यालय पर श्रीमती रितु कंडियाल जी जोगी प्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवा दल एवं पौड़ी विधानसभा प्रभारी भी हैं का जन्म दिवस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जहां पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता एकत्रित रहे एवं सभी ने रितु जी को जन्म दिवस की बधाई दी एवं केक काटकर उनके जन्मदिवस को यादगार मनाया।
कार्यक्रम में रितु कंडियालप्रदेश महासचिव कांग्रेस सेवा दल प्रभारी जिला पौड़ी गढ़वाल भानु प्रताप विधानसभा उपाध्यक्ष, मनोज जयंत महामंत्री महानगर कांग्रेस कमेटी, सुशील कश्यप जी, सीताराम जी, शकील अहमद जी, राजवीर रोड, रईस अहमद, अमित सोनकर, जाकिर भाई, पंकज सोनकर, आशीष सैनी जी, डॉ रणवीर नागर, उदय जैन जी, लवी त्यागी एवं राजू चौधरी जी उपस्थित रहे