Latest Update

वरिष्ट समाजसेवी श्रीमति रश्मि चौधरी जी ने किया कन्यापूजन

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर 9 दिन तक व्रत रखने के उपरांत आज शहर के विभिन्न स्थानों पर कंजर्को को जिमा कर लोगों ने किया व्रत का उद्यापन इसी क्रम में रुड़की शहर की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रश्मि चौधरी जी ने भी अपने निवास स्थान पर लगातार 8 दिन के व्रत रखने के उपरांत रामनवमी के दिन कन्याओं को जिमा कर अपने व्रत का उद्यापन किया।

इस अवसर पर श्रीमती रश्मि चौधरी जी ने कहा की नवरात्रों के दिनों में व्रत रखने से माता रानी सभी मनोकामना को पूर्ण करती हैं। सनातन धर्म के अंतर्गत मां दुर्गा की पूजा एवं उनके व्रत का बहुत ही बड़ा महत्व है। श्री रश्मि चौधरी जी ने कहा की सभी महिलाओं को खास तौर पर विवाहित महिलाओं को नवरात्रों के व्रत अवश्य रखनी चाहिए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना करके कन्याओं को जिमा कर अपने व्रत का उद्यापन करना चाहिए। इस प्रकार पूजन अर्चन करने से बड़ा ही पुण्य लाभ मिलता है एवं माता रानी की कृपा सभी परिवारों पर बनी रहती है।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!