Latest Update

भारत सरकार द्वारा मनाये जारहे “आजादी के अमृत महोत्सव” के क्रम में 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की द्वारा “शहीद सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया

भारत सरकार द्वारा मनाये जारहे “आजादी के अमृत महोत्सव” के क्रम में 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की द्वारा “शहीद सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत देशभर में अमर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा रहा हैं । इस कार्यक्रम में ऐसे 5000 परिवारों को सम्मानित किया जाना है जिनके परिजनों द्वारा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर प्राणों की आहुति दी गई । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी प्रत्येक क्षेत्र की एनसीसी इकाई को दी गई है । रुड़की क्षेत्र में ऐसे 04 परिवार है जिनके परिजनों द्वारा मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी गई है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुड़की नगर के लोकप्रिय विधायक श्री प्रदीप बत्रा द्वारा श्रीमती बाला देवी पुत्री नायक बिशंबर सिंह, 63 इंजीनियर रेजीमेंट, श्रीमती मीना देवी धर्मपत्नी लांस नायक जगमोहन सिंह, 12 गढ़वाल राइफल, श्रीमती उमा देवी धर्मपत्नी राइफलमैन मानसिंह, मेनशन इन डिस्पैच, 18 गढ़वाल राइफल व श्रीमती विद्यावती देवी धर्मपत्नी हवलदार जयपाल सिंह, शौर्य चक्र, 17 गढ़वाल राइफल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री के दिशा निर्देशन में किया गया था । अपने संबोधन में नगर विधायक द्वारा इस क्षण को अपने लिए गौरवशाली क्षण बताया गया वह शहीदों के परिजनों को देश का सच्चा सिपाही बताया गया । उन्होंने कहा कि यह देश उन अमर शहीदों का आजीवन ऋणी रहेगा व एनसीसी कैडेट्स को मातृभूमि की रक्षा करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर सूबेदार यतेंद्र सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, एडम जेसीओ नायक सूबेदार दलीप सिंह, बीएचएम राकेश सिंह, हवलदार शैलेंद्र, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार हीरा व वाहिनी के प्रधान सहायक श्री गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक श्री शैलेंद्र डबराल, डीईओ श्रीमती मीनाक्षी, श्री प्रदीप, श्री संदीप, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, विवेक आदि रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़
समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!