आज 4 मार्च 2022 दिन सोमवार को समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की द्वारा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की की मांग पर एक प्याऊ शीतल जल की व्यवस्था का आग्रह संस्था अध्यक्ष नरेश यादव जी के समक्ष रखा गया था ।जनहित मे कार्य को देखते हुए संस्था अध्यक्ष नरेश यादव जी द्वारा संस्था के बीच विचार-विमर्श कर तुरंत कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में शीतल जल की व्यवस्था कराने का निर्णय लें कर कर आज इस पुण्य कार्य को माननीय विधायक प्रदीप बत्रा जी व पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विवेक जी वह कोतवाली प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह चौहान जी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर आज इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया गया। शीतल जल से कोतवाली स्टाफ व कोतवाली परिसर में आने जाने वालों की व अन्य लोगों को भी शीतल जल का लाभ मिलेगा। समर्पण संस्था इस शीतल जल की व्यवस्था हेतु हमारे कुछ सहयोगी ने अपने बुजुर्गों की याद में वह अपने बुजुर्गों द्वारा इस कार्य में धनराशि सहयोग के रूप में संस्था को सौंपी जिसमें स्वर्गीय श्रीमती छीमा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री लक्ष्मी चंद जी व स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा अग्रवाल जी पत्नी श्री उग्रसेन अग्रवाल जी व वैष्णो मेडिकल से श्रीमती कुसुम लता जी पत्नी श्री जेपी गोयल जी वह हमारे प्रिय सुरेश आनंद जी आनंद टेंट हाउस रुड़की द्वारा हमें सहयोग प्राप्त हुआ हम संस्था की ओर से इन सभी का आभार वह धन्यवाद प्रकट करते हैं इस कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा जी बृजेश त्यागी जी चेयरमैन मंडी समिति रुड़की पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार जी कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन श्री देवेंद्र सिंह चौहान श्री जे पी गोयल जी संस्था अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, सह महामंत्री मुकेश धीमान श्री गजेंद्र शर्मा जी, और अरुण कोहली जी संदीप यादव रोहित पुरी जी सुरेश आनंद जी सुमित आहूजाजी वह हमारे सहयोगी अन्य साथी उपस्थित रहे।
संस्था ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि हम आगे भी जनहित में इस तरह की सेवाएं जगह जगह उपलब्ध कराते रहेंगे।