थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 24/03/2022 को सूचना मिली कि दून साबरी होटल कलियर में किसी का मर्डर हो गया है व डैडब्रॉडी वहीं पर पड़ी है । इस सूचना पर जब थानाध्यक्ष कलियर मय फोर्स के घटनास्थल दून साबरी होटल पहुँचा तो घटनास्थल पर काफी लोग एकत्रित थे । होटल के मुख्य गेट पर मौजूद लोगों द्वारा एक लड़के को बैठा रखा था व होटल के गेट के पास एक नीले रंग का सूटकेश पडा था । होटल संचालिका / मालिक द्वारा बताया गया कि पकडे गये युवक द्वारा एक युवती के साथ दिनांक 24/03/2022 को होटल के कमरा नम्बर 301 बुक कराकर रूम लिया गया था । सूटकेश को पैक करने पर उसमें एक लड़की का शब मिला । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर युवक ने अपना गुलजेब हुसैन पुत्र सनब्बर हुसैन निवासी मौहल्ला मैदानियान ज्वालापुर थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार तथा मिले लड़की के शव को रमसा पुत्री राशिद निवासी मौहल्ला लालबाडा मंगलौर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया । जिस पर मृतका के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचित कराया गया । शब को सिविल अस्पताल रुडकी भिजवाया गया । मृतका के परिजनों द्वारा मृतका की शिनाख्त रमसा पुत्री राशिद निवासी मौहल्ला लालवाडा मंगलौर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार के रूप में की गयी । जिसके आधार पर मृतका के पिता राशिद पुत्र लतीफ निवासी उपरोक्त द्वारा अभियुक्त गुलजेब पुत्र सनब्बर निवासी मौहल्ला मैदानियान ज्वालापुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध थाना उपस्थित आकर मु 0 अ 0 सं 0 169/2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया । मौके पर बैठाये गये युवक / अभियुक्त गुलजेब उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि रमसा उसकी गर्लफ्रेन्ड थी । जिससे वह निकाह करना चाहता था . लेकिन रमसा के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे । रमसा घरवालों की मर्जी से ही शादी करना चाहती थी । इसलिए गुस्से में आकर गुलजेब द्वारा रमसा उपरोक्त को जान से मार दिया और शव को घटनास्थल से हटाने के लिए सूटकेश में भरकर ले जा रहा था , कि होटल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गुलजेब उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 302 भादवि से अवगत कराते हुए हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया । मुदकमा उपरोक्त में अभियुक्त द्वारा अपराध के साक्ष्यों का विलोपन करने के कारण धारा 201 भादवि का इजाफा किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुलजेब पुत्र सनव्वर निवासी मौहल्ला मैदानियान ज्वालापुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 29 वर्ष पुलिस टीम थाना पिरान कलियर 1 . थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी 2. उ 0 नि 0 गिरीश चन्द्र 3. उ 0 नि 0 नरेश कुमार 4. उ 0 नि 0 देवेन्द्र सिंह चौहान 5. उ 0 नि 0 शिवानी नेगी 6 . का 0 129 सोनू कुमार 7. का 0 354 विनोद कुमार का 0 1509 संजयपाल 9. का 0 204 इलियास अली 8 . 10. का 0 712 रविन्द्र बालियान 11. का 0 1333 सुबोध कुमार 12. का ० 1170 तेजपाल सिंह 13. म ० का 0 1218 सोफिया अंसारी