Latest Update

सैन समाज के आदि सेहल ने आईआईटी जेईई एडवांस् 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1384 (AIR 1384) प्राप्त कर बढ़ाया परिवार का मान एवं सैन समाज व शिक्षा की नगरी कही जाने वाली रुड़की हरिद्वार का नाम किया रोशन।

सैन समाज के आदि सेहल ने आईआईटी जेईई एडवांस् 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1384 (AIR 1384) प्राप्त कर बढ़ाया परिवार का मान एवं सैन समाज व शिक्षा की नगरी कही जाने वाली रुड़की हरिद्वार का नाम किया रौशन लक्ष्मी विहार कॉलोनी निकट मालवीय चौक रुड़की निवासी आदि सेहल ने यह सफलता अपनी दिन-रात की कड़ी मेहनत व परिवार से मिली प्रेरणा के चलते लगातार 18 घंटे पढ़ाई कर प्राप्त की है आदि सेहल के पिता कुलदीप कुमार आर्मी ऑफिसर रहते हुए देश सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा उनके दादा जी नाथीराम सेहल पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत (रिटायर) है जो की एक बहुत बड़े समाजसेवी है जो निरंतर देश एवं अपने सैन समाज के हित में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं आदि सेहल का सपना है कि भविष्य में वह रिसर्च इंजीनियर या इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियर बनकर दुनिया में अपने देश का नाम रोशन करे आदि सेहल की इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं शहर वासियों और पूरे सैन समाज में अपार हर्ष एवं जश्न का माहौल है परिवार वह मोहल्ले वासियों ने आदि सेहल का स्वागत करते हुए उसे मिठाई खिलाकर बधाइयां व शुभकामनाएं दी है पूरा सैन समाज आदि सेहल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा आदि सेहल व उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं मनोज कुमार बरछिवाल ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष) 9027323752

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!