आज हरिद्वार रोड स्थित वेदांतम रिजॉर्ट शेरपुर रुड़की में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज रजिस्टर्ड द्वारा संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय दिलबाग सिंह सैनी ने भाग लिया, इसके अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश धर्म सिंह सैनी, अति विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व न्यायाधीश अभय सिंह सैनी व शिक्षा उप- निदेशक उत्तर प्रदेश योगराज सिंह सैनी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने समाज के महापुरूषों के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। साथ ही समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। इस मौके पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी ने युवाओं को शिक्षित होकर अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को एकजुटता व शेक्षणिक स्तर पर आगे बढ़-चढ़कर चलना होगा, तभी हमारा समाज और युवा पीढ़ी एक मंच पर आकर तरक्की कर नए आयाम लिख सकेगी। उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज राजनेतिक क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि हम सब एकजुट होकर आगे बढ़े और एक दूसरे को कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती करें। उन्होंने हाल के लोकसभा चुनाव में समाज के प्रतिनिधत्व को लेकर चर्चा की ओर समाज के 8 सांसद निर्वाचित होने पर खुशी जाहिर की गई। वहीं सभी ने उत्तराखंड में भी समाज के मजबूत प्रतिनिधित्व को लेकर मंथन किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी ने सभी अतिथियों का रुड़की पहुंचने पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज की एकजुटता ने साबित कर दिया है कि वास्तव में समाज अपने राजनैतिक भविष्य के लिए सोच विचार कर रहा है। आज करीब 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि तथा पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सैनी के संचालन में आयोजित प्रथम सत्र के कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। साथ ही कहा कि युवा रोजगार देने वाले भी बने, क्योंकि नोकरी तक सीमित रहना भविष्य के लिए ठीक नही है। साथ ही कहा कि नशा छोड़कर युवा शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाये, जिससे वह अन्य बच्चों को भी प्रेरित कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक बुराईयों का भी त्याग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में सैनी समाज का अच्छा खासा वोट बैंक है, लेकिन जनसंख्या के अनुसार सत्ता में समाज की हिस्सेदारी कम है। जिसकी पूर्ति के लिए मेहनत करनी होगी। वहीं पूर्व केबिनेट मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी ने कहा कि राजनीति के इस वनवास को दूर करने के लिए आपसी मन मुटाव भुलाकर एक दूसरे को आगे बढ़ाना होगा, तभी समाज राजनीति की बुलंदी हासिल कर सकेगा। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जीवन परिचय पढ़कर सुनाया। वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सैनी व उनकी टीम एवं प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा बड़ी माला पहनकर अपने समाज के सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही वक्ताओं ने माता सावित्रीबाई फुले और महात्मा ज्योतिबा फुले जी को भारत रत्न देने की ओर जोर उसे ढंग से मांग उठाई। देश के कौन-कौन से आए अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पर तिलक कर पट्टा पहनाकर व बैच लगाकर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) राजकुमार सैनी के संचालन में संगठन के सभी 22 प्रदेशाध्यक्षों का भव्य स्वागत किया और अपने राज्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने समीक्षा की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सैनी, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव राधेश्याम सैनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आजाद सिंह सैनी, राष्ट्रीय संरक्षक राम सिंह सैनी पूर्व गृह राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सह सचिव प्रमोद सैनी, राष्ट्रीय सह कार्यालय सचिव राजीव सैनी, विनय सैनी ने संयुक्त रुप से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड राज्य के संगठन मुख्य संयोजक एवं सदस्यों व राष्ट्रीय सलाहकार कार्यालय सचिव राजीव सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष कैप्टन नरेंद्र सैनी एवं प्रदेश सहायक कोषाध्यक्ष आनंद सैनी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सैनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सैनी, प्रदेश महिला अध्यक्ष कुमारी रोमा सैनी, युवा संदीप सैनी, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश सैनी, प्रदेश युवा महासचिव संगठन प्रदीप सैनी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, प्रदेश शहर कोषाध्यक्ष आजाद सैनी, प्रदेश महासचिव संगठन भोपाल सिंह सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवरपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी बबलू सैनी, राजेंद्र सैनी, कोचिंग सैनी, संजय सैनी, नीलम सैनी, राखी सैनी, सरिता सैनी, राखी सैनी, सुषमा सैनी, बबीता सैनी, सुदेश सैनी आदि मौजूद रहे।