Latest Update

श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ,रुड़की छावनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 546 द्वारा आज 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस विद्यालय में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज ,रुड़की छावनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 546 द्वारा आज 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस विद्यालय में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया !इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान के द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता श्रीमती रितु यादव के द्वारा तथा कला प्रतियोगिता श्रीमती नीरजा सखूजा जाकर द्वारा तथा कुछ प्रतियोगिता शिवानी पर श्रीमती शिवानी परमार के द्वारा आयोजित कराई गई! प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान तथा इको क्लब प्रभारी श्रीमती मुन्नी देवी प्रवक्ता समाजशास्त्र और अन्य शिक्षकों तथा छात्राओं द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया !इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी द्वारा वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षों के बिना धरती पर जीवन व्यर्थ है इसके संबंध में उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये तथा उन्होंने यह भी बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रकृति और जैव विविधता की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है जो मानव जाति की समृद्धि के लिए आवश्यक है हमें पेड़ों को ना काटने के लिए सभी को प्रेरित करना है तथा प्लास्टिक के लिफाफे को छोड़ना है और कपड़े से बने थैली का इस्तेमाल करने का संदेश देने के लिए और जलवायु को बेहतर बनाने की तकनीक को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस यह संपूर्ण भारत में मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों का दिशा निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा के द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनु शर्मा के द्वारा बताया गया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा द्वारा छात्राओं को इको फ्रेंडली चीजों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया गया छात्राओं को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प भी कराया गया साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई! इन पंक्तियों के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया !

हमें प्रकृति देती जीवनदान. हम भी प्रकृति का करें जरूर सम्मान

विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रबंधक महोदय श्री ललित मोहन अग्रवाल जी द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन करने पर बधाई दी गयी! इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती अनु शर्मा ,श्रीमती श्रद्धा हिंदू श्रीमती मुन्नी देवी ,श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती नीरजा सखूजा , श्रीमती आकांक्षा भाटिया, श्रीमती शिवानी परमार, कुमारी पायल गोयल ,श्रीमती प्रिया अग्रवाल, श्रीमती रितु यादव, श्रीमती कौशिकी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित थे!

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!