Latest Update

आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भगवानपुर एवं इमली खेड़ा में नगर इकाई की गठन के लिए चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा की इमली खेड़ा नगर मंडल नगर इकाई के चुनाव के लिए नामांकन 3 जून 2024 को संजय फोटो स्टूडियो इमली खेड़ा से प्रातः 11:00 बजे से 1:00 तक प्राप्त किए जाएंगे एवं भगवानपुर इकाई में दिनांक 5 जून 2024 को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक आस्था कंस्ट्रक्शन निकट पंडित ढाबा भगवानपुर से प्राप्त कर सकते हैं चुनाव अधिकारी अनूप राणा ने बताया की नगर इकाई इमली खेड़ा के नामांकन पत्र 5 जून 2024 को संजय संजय फोटो स्टूडियो एवं एवं भगवानपुर नगर इकाई के नामांकन पत्र दिनांक 6 जून 2024 को जमा किए जाएंगे चुनाव सह अधिकारी विशाल कथूरिया जी ने कहा की दिनांक 7 जून.2024 को इमली खेड़ा में एवं दिनांक 9 जून.2024 को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि इमली खेड़ा में दिनांक 9 जून 2024 को आनंद शर्मा मेमोरियल बालभारती जूनियर हाई स्कूल में चुनाव की प्रक्रिया होगी जिसका समय शाम 3:00 से 6:00 बजे तक रहेगा एवं शाम 7:00 बजे मतगणना की जाएगी और विजय प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी इसी प्रकार भगवानपुर में 14 जून 2024 को सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान रॉयल इन होटल के बोतल में होगा एवं मतगणना दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी और तत्पश्चात विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी जिला प्रभारी प्रमोद गोयल जी ने कहा की की भगवानपुर में लगभग 300 से 400 व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की है एवं ग्राम इमली खेड़ा में लगभग 75 से 100 व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की है मतदान का एवं चुनाव लड़ने का अधिकार केवल उन्हीं व्यापारियों को होगा जिसने हमारे व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की है इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संध्या अरोड़ा जी ने कहा की मतदान में व्यापारी सदस्यता की रसीद एवं आधार कार्ड की कॉपी लेकर अवश्य आए तभी वह वोट डाल सकते हैं

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!