Latest Update

रोटरी आरसीसी की ओर से अर्नव गोयल को 12वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित

आज रोटरी आरसीसी की ओर से साकेत निवासी नितिन गोयल के सुपुत्र अर्नव गोयल को 12वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा ने अर्नव गोयल को सम्मानित करते हुए कहा कि अर्नव गोयल अपनी अद्भुत मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ इस शीर्ष स्थान पर पहुंचा है उसने अपनी मेहनत से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा दी है इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की के पूर्व अध्यक्ष वी के शर्मा ने कहा कि अर्नव गोयल ने 12वीं कक्षा में उच्च प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि नगर का नाम भी इसे रोशन हुआ है उन्होंने अर्नव गोयल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवार जनों को बधाई दी इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने अर्नव गोयल को स्मृति चिन्ह देते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को प्रेरणा मिली है और वह भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं,अर्नव गोयल के पिता नितिन गोयल ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही लगातार मेहनत करता रहा है और कक्षा में उच्च प्राप्त करता रहा है, अर्नव गोयल की माताजी पारुल गोयल ने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारीयो का धन्यवाद दिया, इस अवसर पर नितीन गोयल ने घर आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया अर्नव गोयल ने बताया कि वह आगे इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अर्नव गोयल को मिष्ठान खिलाकर बधाइयां दी, बधाई देने वालों में अनिल गोयल, अनीता गोयल, अरविंद गोयल, गौरव गोयल, आंचल गोयल, अवंतिका गोयल, शिवा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!