Latest Update

विक्रम संवत 2081. चैत्र प्रतिपदा. नवरात्र प्रारंभ. पर आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर. मैं प्रात काल माता. का अभिषेक किया गया।

Getting your Trinity Audio player ready...

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा किनारा रुड़की.
नव संवत्सर के प्रारंभ पर


विक्रम संवत 2081. चैत्र प्रतिपदा. नवरात्र प्रारंभ. पर आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर. मैं प्रात काल माता. का अभिषेक किया गया. तत्पश्चात माता का सिंगार किया गया. उसके पश्चात कलश स्थापना व माता की ज्योत स्थापित हुई. आज 9 अप्रैल दिन मंगलवार से. 17 अप्रैल. 2024 तक. रामायण का. पाठ मंदिर में प्रात. रोज 9 दिन तक के चलेगा. तड़पक्षत 17 अप्रैल. रामनवमी. को मध्यान्ह 12:00 भगवान श्री राम के जन्म उत्सव मनाया जाएगा. वह रामायण का भोग पड़ेगा. तत्पश्चात शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होगी. उपस्थित भक्तगण. पंडित राम गोपाल पाराशर अध्यक्ष सुभाष सरीन प्रदीप प्रमोद जोहर, दमन सरीन. विजय सेठी. चांदनी दीक्षा. सूची. सरिता गोयल. मधु, राकेश खन्ना वरेंद्र. आदि उपस्थित रहे. सायं काल 4:00 से लेकर के 7:00 तक मंदिर में डेली कीर्तन. हुआ करेगा.

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!