Latest Update

गणेशपुर के जोगेंद्र हत्याकांड का खुलासा,बेटे ने ही घटना को अंजाम दिलाया

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की। पुलिस ने पेट्रोल पंप स्वामी जोगेंद्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के पुत्र समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी की है। हत्या की साजिश मृतक के बेटे द्वारा रची गई थी और अपने दोस्तों से वारदात को अंजाम दिलवाया। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार और एक कार व बाईक बरामद की है। कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार और आईजी ने पंद्रह हजार रुपए देने की घोषणा की गई।  

रुड़की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया 27 दिसंबर की रात पनियाला रोड पर पेट्रोल पंप के स्वामी जोगेंद्र चौधरी की कुछ युवकों ने उनके कार्यालय में ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मामले में अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस और मुखबिर आदि के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशे का आदि है और आपराधिक किस्म के युवाओं के साथ उसका मिलना जुलना है। पता लगा कि एक अपराधी प्रिंस खटाना जो कि नोएडा का निवासी है उसकी अनुराग से दोस्ती है वह 27 दिसंबर को रुड़की आया था। इसके बाद पुलिस ने प्रिंस खटाना को गिरफ्तार किया। प्रिंस ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अनुराग के कहने पर जोगेंद्र की हत्या की है। प्रिंस की निशानदेही पर तीनों शूटरों को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपियों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने वाले अंशुल की गिरफ्तारी की। वहीं सबूतों के आधार पर जब मृतक के बेटे अनुराग की गिरफ्तारी की गई तो अनुराग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है और उसकी दोस्ती भी ऐसे ही युवाओं से है उनके खर्च उठाने के लिए उसे घर से पैसे आदि चोरी करने पड़ते थे नशे की आदतों और ऐसे युवाओं से दोस्ती पर उसके पिता उससे रोकटोक करते थे और उसके साथ मारपीट कर घर में भी बन्द किया। वहीं अनुराग ने अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया और अपने अपराधिक किस्म के दोस्तों के जरिए प्रिंस खटाना तक पहुंचा। प्रिंस खटाना पर पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। प्रिंस से बात करके अनुराग ने कहा कि उसके पिता की मौत के बाद सारी प्रॉपर्टी उसके नाम आ जाएगी और वह उस प्रॉपर्टी में से समय समय पर कुछ पैसे प्रिंस को देता रहेगा। डील पक्की होने पर प्रिंस खटाना शूटरों के साथ रुड़की आया और ऑफिस में अकेले बैठे जोगेंद्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-

1- अनुराग पुत्र स्व० जोगिंदर नि० शिवपुरम पनियाला रोड़ थाना गंगनहर हरिद्वार (मास्टर माइन्ड)

2- प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटना नि० भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 (मुख्य शूटर)

3- आशिक गुर्जर पुत्र स्व0 महेन्द्र नि० भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 (शूटर)

4- प्रशान्त यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव नि० ग्राम कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उ0प्र (शूटर)

5- प्रशान्त खटना उर्फ काला नि० भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 (शूटर)

6- अंकुश कुमार पुत्र चरण सिंह नि० ग्राम धर्मपुर थाना खानपुर हरिद्वार

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!