Latest Update

नए वर्ष के उपलक्ष में नेहरू स्टेडियम रुड़की में दंगल का आयोजन हुआ बाहर से काफी पहलवानों ने आकर इसमें हिस्सा लिया

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की नेहरू स्टेडियम कुश्ती अखाड़ा के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में दंगल का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर आयोजक कमेटी के द्वारा कुश्ती खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही उन्हें सम्मान स्वरूप इनाम भी दिया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से कुश्ती में खिलाड़ियों ने प्रति भाग किया। कुश्ती अखाड़ा नेहरू स्टेडियम के संरक्षक राजेंद्र बड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कुश्ती का आयोजन स्वर्गीय राजेंद्र पहलवान व स्वर्गीय अशोक पहलवान की याद में करवाया गया है जिसमें उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पहलवानों ने कुश्ती में प्रतिभा किया उन्होंने कहा कि यदि हम इस तरह से ही खेलों को आगे बढ़ाएंगे तभी आने वाली पीढ़ी इस प्रारंभिक खेल को खलेगी उन्होंने कहा की कुश्ती एक ऐसा खेल है। जिसे खेलने से खिलाड़ी का शरीर स्वस्थ व मजबूत रहता है इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने पहलवानों के बीच हुए मुकाबले को छुड़वाते हुए शुरुआत की एवं विजय हुए पहलवानों को उन्हें सम्मान स्वरूप इनाम भी भेंट किया।इससे कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि अरविंद कश्यप का पगड़ी एवं फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया इस अवसर पर अरविंद कश्यप ने कहा कि ने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेल गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। दंगल व कुश्ती जैसी खेल गतिविधियों से शारीरिक बल में वृद्धि होती है और शरीर मजबूत बनता है। इसके अलावा खलों से इंसान मानसिक रुप से सुदृढ़ होता है और इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी पारंपरिक खेल गतिविधियों से दूर होती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशों एवं ड्रग्स जैसी बुराईयों से दूर रहें और खेल गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें ताकि आप शारीरिक और मानसिक रुप से समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों का संवर्धन एवं संरक्षण में युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं।

इस कुश्ती में छोटी में बड़ी कुश्तियां का आयोजन कराया गया जिसमें अखाड़े के छोटे पहलवानों ने अपनी जोर आज दिखाई जिसके बाद बड़ी कुश्ती में राजा पहलवान और हुसैन पहलवान के बीच में कुश्ती हुई जिसमें राजा पहलवान नेहरू स्टेडियम अखाड़े के पहलवान ने हुसैन पहलवान को हराकर जीत हासिल की। इसके बाद अतिथियों एवं कमेटी के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष राजीव गर्ग, उपाध्यक्ष अमित कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सिंघल व सदस्य कोच राजू पहलवान उपस्थित रहे।स्वर्गीय राजेंद्र पहलवान स्वर्गीय अशोक पहलवान कुश्ती अखाड़ा नेहरू स्टेडियम रुड़की ।संरक्षक राजेंद्र बड़ी, अध्यक्ष राजीव गर्ग, उपाध्यक्ष अमित कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सिंघल , विशेष सदस्य अरविंद कश्यप जी । कोच राजू पहलवान ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!