Latest Update

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का जनता के लिए संदेश

मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले सैनिक पुत्र को देवभूमि उत्तराखण्ड के ‘मुख्य सेवक’ के रूप में पुनः दायित्व दिए जाने पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री J.P.Nadda जी व केंद्रीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और शीर्ष नेतृत्व का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।

 

साथ ही मैं रक्षामंत्री आदरणीय श्री Rajnath Singh जी व विदेश राज्य मंत्री श्रीमती Meenakshi Lekhi जी सहित अपने सभी विधायक साथियों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस अत्यंत महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के उपयुक्त समझा।

 

इस अवसर पर मैं, प्रदेश की समस्त देवतुल्य जनता को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं एवम् आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने जीवन का प्रत्येक क्षण अर्पित करने के लिए सदा सर्वदा तत्पर रहूंगा।

 

प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2025 तक प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का जो लक्ष्य हमें दिया गया है उस लक्ष्य को हम ‘विकल्प रहित संकल्प’ के मंत्र द्वारा अवश्य पाकर रहेंगे।

 

आज के दिन मुझे अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय श्री शेर सिंह धामी जी द्वारा दी गई सीख याद आ रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुष्कर अगर तुम राजनीति में जाना चाहते हो तो तुम्हारा केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वो लक्ष्य उत्तराखंड के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने का होना चाहिए।

मैं इस सीख को हमेशा याद रखता हूं और इसके लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए हमेशा तत्पर हूं।

 

भारत माता की जय

जय हिंद – जय उत्तराखण्ड

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज