Latest Update

स्काउट व गाइड विद्यार्थियों ने युवा शक्ति जागरूक रैली निकाली  राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत नजर आए मोंटफोर्ट स्कूल के स्टूडेंट्स, किया भारत माता की जय का उद्घोष

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की। मोंटफोर्ट स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय एकीकरण स्काउट व गाइड शिविर का आज तृतीय दिवस रहा। शिविर का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ से आए स्काउट व गाइड के लीडर के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया । विद्यालय में बाहर से आए सभी विद्यालयों के स्काउट व गाइड विद्यार्थियों ने युवा शक्ति को जागरुक करने के लिए रैली निकाली । विद्यालय के रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा और प्राचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली कैनाल रोड स्थित प्रशासनिक भवन से शुरू होकर बोट क्लब से होते हुए सिविल लाइंस पहुंची। किस दौरान छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जयका उद्घोष किया। युवाओं में राष्ट्रीय भावना विकसित करने के लिए राष्ट्रभक्तिके नारे लगाए। राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत रहे सभी छात्र-छात्राओं का विधायक प्रदीप बत्रा और प्राचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने हौसला अफजाई की और कहा है कि इस तरह की आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। स्काउट व गाइड विद्यार्थियों के अनुशासन की खूब तारीफ हुई और शहर वासियों ने भी रैली में शामिल विद्यार्थियों के साथ भारत माता की जय का उद्घोष किया। प्राचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने कहा है कि

स्काउटिग वह संस्था है, जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं में विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन व देश सेवा की भावना का विकास किया जाता है। उन्होंने कहा है किस्काउट एंड गाइड शिविर में स्टूडेट को अनुशासन मिलता है और अच्छे ढंग से जीवन कैसे जिया जाता है । इसके लिए पूरी तरह तैयार होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुड़की शहर के विधायक प्रदीप बत्रा,, मयंक गुप्ता ,सचिन गुप्ता, एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह एसडीएम विजय नाथ शुक्ला, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान,यातायात पुलिस ,सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की , कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ,राजेश सैनी (जिला सचिव भारत स्काउट व गाइड) सुनील सुहानी , पुरवेंद्र शर्मा ,अरविंद कुमार ,स्काउट इंचार्ज ब्रदर विलियम ,गाइड इंचार्ज आशा और समस्त शिक्षक उपस्थित रहे । शिविर में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई ।जैसे – कंपास प्रतियोगिता, अग्रणी प्रतियोगिता ,सांकेतिक प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी आदि । संध्या काल में कैंप फायर का आयोजन किया गया। स्काउट व गाइड विद्यार्थियों को व्यावहारिक जानकारी दी गई।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!