Latest Update

आईआईटी स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा आयोजित “स्टाफ स्पोर्ट्स मीट 2023” का हीरो ऑफ स्पोर्ट्स मीट का खिताब 15 मेडल जीत कर रवि मोहन ने अपने नाम कर लिया। अतिथियों ने रवि मोहन को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की। आईआईटी स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा आयोजित “स्टाफ स्पोर्ट्स मीट 2023” का हीरो ऑफ स्पोर्ट्स मीट का खिताब 15 मेडल जीत कर रवि मोहन ने अपने नाम कर लिया। अतिथियों ने रवि मोहन को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।

आईआईटी रुड़की के ओ पी जैन सभागार में प्रोफेसर आर एन रणसिंह चुंग की अध्यक्षता व मानपाल शर्मा के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नये खेलों के साथ-साथ प्राचीन खेलों को भी स्थान दिए जाने की आवश्यकता है ताकि युवा पीढ़ी उन्हें भी खेल सके। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर योगेश शर्मा, प्रोफेसर इंदर दीप सिंह, प्रोफेसर नागेंद्र कुमार, लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी, प्रोफेसर शैली तोमर, कैप्टन राजकुमार सिंधु, श्रीमती शशि चौधरी ने जहां विजेता/ उपविजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया वहीं दूसरी ओर सफल आयोजन के लिए आई आई टी स्पोर्ट्स क्लब रुड़की के सभी पदाधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

समारोह में मैन ऑफ द स्पोर्ट्स मीट 2023 का पुरस्कार रवि मोहन व एथलीट चैंपियन का खिताब शिवकुमार सिंह को मिला जबकि कुलदीप सिंह, आशीष यादव,राजीव सिंह हुड्डा, मुकेश चौधरी, आर्यन सैनी, सत्येंद्र, अंकित सिंह, साल्वी सिंह, श्रीमती सत्तो, मोहित कुमार, दीपांशु शर्मा, अजीत मोहन, रजत मोहन, राजेश बिरला, आराध्या, अजय, पियूष, विकास, अरविंद कपिल, अनिल कपिल, भूमि, राकेश कुमार, डॉ रमई आदि को भी पुरस्कृत किया गया। क्लब की ओर से आईआईटी क्रीड़ा अधिकारी आलोक पांडे, वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच ठाकुर दलजीत सिंह, बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कोच जगत खनका को भी सम्मानित किया गया।

क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह, पदाधिकारी मानपाल शर्मा, प्रदीप सिंह चौहान, अखिलेश शर्मा, विजयपाल सिंह, अनिल शर्मा, सीताराम शर्मा, राकेश कुमार, वरुण त्यागी ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व बुकें देकर जोरदार स्वागत किया। अंत में क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने सभी अतिथियों खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!