Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज दिनाँक 30/9 में गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा एवं शिक्षक कल्याण समिति रुड़की के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत ने बताया कि भारत सरकार के मिशन स्वच्छता एवं श्रमदान के आयोजन में संस्था द्वारा तक्षशिला इंस्टीट्यूट रुड़की में किया गया, इस महत्वपूर्ण कार्य के विषय में कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ विचारों का आदान-प्रदान होता है ,प्रकृति का नियम है कि मात्र गली मोहल्ला घरों की स्वच्छता के अलावा बाग बगीचे प्रकृति भी समय समय पर स्वच्छता निराई गुड़ाई के किए जाने पर अच्छे फल फूलों और सब्जी को पैदा कर हमें प्रदान करती है, स्वच्छता
सेवाधर्म है. संस्था की अध्यक्षता शिल्पी सिंह ने कहा स्वच्छता हम केवल एक दिन 1 घंटे ही क्यों करें भारत सरकार के मान्य प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी मार्गदर्शन एवं प्रेरणा स्रोत है हमें यह कार्यदेशित में तो करना ही चाहिए ,प्रत्येक आम नागरिक को यह आवाहन करेंगे कि अपने घरों स्कूलों कॉलेजों में प्रतिदिन सफाई अभियान में एक पूरे माह का दैनिक चार्ट बनाकर उसे प्रतिदिन अभियान को जारी रखें,, हमारे घर स्कूलों कॉलेजों में अभियान चलाए जाने से इस प्रेरणा मिले यही आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है, इस अवसर पर स्वच्छता की अपील की गई ,इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं में शपथ ग्रहण कराई गई ! आज जिनके द्वारा इस अभियान को प्रगति दी उन्हें सर्वप्रथम धीर सिंह जो संस्था के स्वच्छता एवं हरियाली पौधारोपण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, उनके कार्य के प्रशंसा की भारतीय संस्कृति में पूजन से पूर्व मंदिर स्वच्छ होता है! जिस प्रकार शरीर को चलाने के लिए खाना चाहिए इस तरह सफाई भी स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन आवश्यक है, इस अवसर पर इस अवसर पर संदीप कुमार ,रवि प्रकाश , मनोज कुमार, गौतम ,अंकित कुमार, कमल, सुमित कुमार, नवीन कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया !