आज दिनांक 27:9:2023 को वानप्रस्थी जनजागृति अभियान समिति रूडकी के तत्वाधान में नशा मुक्त एक अभिषाप विषय पर उप कारागार रूडकी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया समिति के अध्यक्ष कर्नल एम प शर्मा ( रि0) ने कारागार में उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुये कहा कि नशा चाहे शराब का या मादक पदार्थों का हो व्यक्ति के जीवन में सदैव अभिषाप बनकर रहता है व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों का शिकार हो जाता है नशा करने बाले व्यक्ति का जीवन एक नारकीय जीवन बन जाता है परिवार बर्बाद हो जाता है उन्होने बंदियों से आवाहन किया कि वे जेल में रहते हुए नशे से मुक्त जीवन का संकल्प लेकर ही वापिस जाये, उप कारागार अधिक्षक द्वारा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में जेल के स्टाफ के अतिरिक्त समिति के कर्नल ( रि0) रविन्द्र बंसल, विनोद मिश्रा, मऊजय कुमार शर्मा, कमल किशोर, शर्मा, सर्वेश गोस्वामी ,र्बन्दाव पाल, राज सिंह डंगवाल, महेश शर्मा, उमेश शर्मा, फूल सिंह सैनी, अरविंद गर्ग, चंदन दत्त पांण्डे, दीवान सिंह विष्ट नरेंद्र कुमार आदि उपस्तिथि रहे। ( मीडिया प्रभारी सर्वेश गोस्वामी)