Latest Update

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक की तलाश अब खत्म हो गई है। मेट्रो रेल सेवा से जुड़ा अनुभव रखने वाले विकास कुमार (Vikas Kumar) को डीएमआरसी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक की तलाश अब खत्म हो गई है। मेट्रो रेल सेवा से जुड़ा अनुभव रखने वाले विकास कुमार (Vikas Kumar) को डीएमआरसी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।

 

बता दें कि उपराज्यपाल ने चयन समिति (selection committee) के उस प्रस्ताव को मुहर लगा दी है, जिसमें उन्हें अगला एमडी (MD) नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है।विकास कुमार का एक अप्रैल से कार्यकाल शुरू होगा जो अगले पांच वर्ष तक के लिए रहेगा। उपराज्यपाल की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। डीएमआरसी के वर्तमान प्रबंध निदेशक मंगू सिंह (Mangu Singh) का 31 मार्च को कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं दिल्ली सरकार ने नए निदेशक की नियुक्त की चयन प्रक्रिया तेज कर दी थी। बता दें कि फरवरी में ही आवेदन आमंत्रित कर दिए गए थे। साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया था। समिति में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot), मुख्य सचिव और एक बाहरी विशेषज्ञ शामिल थे।

 

IIT रुड़की से स्नातक हैं विकास

भारतीय रेल सेवा में चयनित होने से पहले विकास ने आईआईटी रुड़की (1987) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और उसके बाद 1989 में आईआईटी दिल्ली से एमटेक (M.Tech) की उपाधि हासिल की है। उनके पास 31 से अधिक सालों का कार्य अनुभव भी है। इसमें भारतीय रेलवे के साथ 14 वर्ष और डीएमआरसी के साथ 17 सालों का अनुभव शामिल है।

 

विकास को रेल से लेकर मेट्रो तक का है अनुभव

भारतीय रेल यातायात सेवा के 1988 बैच के अधिकारी कुमार के पास काफी लंबा अनुभव है। पहले उन्होंने रेलवे में अपनी सेवाएं दी। उसके बाद उन्होंने साल 2005 में डीएमआरसी में अपनी सेवा देना शुरू किया। बताया जा रहा है कि बीते साल ही उन्हें निदेशक परिचालन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वो डीएमआरसी में कार्यकारी निदेशक थे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!