Latest Update
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की।आईआईटी स्पोर्ट्स रुड़की की ओर से स्पोर्ट्स मीट 2023 का शुभारंभ आज आईआईटी संस्थान स्थित बैडमिंटन हाल में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नागेंद्र कुमार अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद, विशिष्ट अतिथि आलोक पांडे मुख्य क्रीड़ा अधिकारी क्रीड़ा संघ, सुभाष सैनी संयोजक लोजमो राजकुमार सिंधु निदेशक एचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी करौंदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।अतिथियों ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल भी उतना ही जरूरी है ।‌ खेल प्रतियोगिताएं हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रतिस्पर्धात्मक हौसला देती हैं। खेल प्रतियोगिताओं में तैयारी के साथ भाग लेना महत्वपूर्ण है, हार जीत नहीं । क्या पता खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले ये खिलाड़ी ही कल देश में रुड़की का नाम रोशन करें।अतिथियों ने हर वर्ष खेलों के सफल आयोजन को लेकर आईआईटी स्पोर्ट्स रुड़की की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा साथ ही आयोजन समिति को हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम क्लब के पदाधिकारियों की ओर से सभी अतिथियों का बुकें देकर जोरदार स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स मीट 2023 में वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट सभी खेल प्रतियोगिताएं आज से शुरू हो गई है। क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह की अध्यक्षता एवं खेल संयोजक मानपाल शर्मा के सफल संचालन में आयोजित उदघाटन समारोह में प्रदीप सिंह चौहान, अखिलेश शर्मा, विजयपाल सिंह, अनिल शर्मा, सीताराम शर्मा,एस एन गोयल उर्फ पाछी, राकेश पाल, वरुण त्यागी, रवी मोहन, मुकेश राघव, लेखराज अनुपम सैनी, विनय सैनी, शिव कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह सहित सभी खिलाड़ी, संकाय सदस्य तथा अधिकारी गण मौजूद रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!