देहरादून।।उत्तराखंड पुलिस महकमे में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ। शासन ने आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। देहरादून और हरिद्वार समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को देहरादून का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, परमेंद्र डोबाल हरिद्वार के एसएसपी होंगे। आईपीएस रेखा यादव को चमोली भेजा गया है। वहीं, प्रहलाद सिंह मीना नैनीताल के एसएसपी बने। आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरने को आईजी पीएम का चार्ज दिया गया। वहीं, डॉ. योगेंद्र रावत को डीआईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई।