Latest Update
Getting your Trinity Audio player ready...

समर्पण संस्था द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन शाकुंभरी ऑटोमोबाइल व्हील्स नेक्सा शोरूम में आज किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन श्री स्वपन किशोर सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार, शाकुंभरी ऑटोमोबाइल , व्हील्स नक्शा के एम डी पंकज मित्तल, वाइस प्रेसिडेंट संजीव सक्सेना,जी के द्वारा किया। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी रक्तदाताओं में भारी जोश था। समर्पण संस्था द्वारा लगातार रक्तदान शिविर व रक्तदान करने के लिए लगा हुआ है।शहर व आसपास के क्षेत्र में इस समय डेंगू महामारी का भयंकर रूप है, और साथ ही अनेकों प्रकार के बुखार भी इस समय चल रहे हैं इसके तहत समर्पण द्वारा इसी महीने में दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जो आज ब्लड इकट्ठा हुआ है वह राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक रूड़की को दिया गया है। ब्लड बैंक में एनीमिया के बहुत सारे पेशेंट रक्त लेने आते हैं जिसकी वहां रक्त की कमी थी,जिस पर वहां के प्रभारी रजत सैनी जी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई फिर नैक्शा के मैनेजर मोहित सक्सेना जी व अतुल सैनी से बात कर वहां आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया।वहां आज रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर के अवसर पर श्री स्वपन किशोर सिंह जी ने वहां रक्तदान कर रहे रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर एस0पी0 साहब ने कहा मैं पिछले दिनों से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से समर्पण संस्था के कार्यकर्ताओं की गतिविधियां देख रहा हूं, जिस तरह से उनका आधी रात में पहुंच पहुंच कर डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए एस0डी0पी0 प्लेटलेट डोनेट किया जा रहा है यह बहुत ही नेक कार्य का काम है ,और समर्पण का तो नाम ही जब समर्पण है तो उसके लिए क्या बोला जाए ! संस्था ऐसे अनेक कार्य करती है इस संस्था मे ऐसे ऐसे कार्यकर्ता है अपने पिताजी की अंत्येष्टि छोड़कर भी रक्तदान करने पहुंच जाते हैं तो यह अपने आप में संस्था के लिए बहुत बड़ी बात है मैं सभी संस्था के साथ जुड़ा हु ,और उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलकर चलता रहूंगा। चाहें में कहीं भी रहूं मुझे संस्था कार्यक्रम में पहुंचकर बड़ी आत्म संतुष्टि मिलती है । संस्थाएं तो बहुत होती हैं लेकिन जिस तरह की समर्पण संस्था है यह मैंने अपने आप में अलग ही देखी है। समर्पण रक्तदान के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। आज का संचालन समर्पण के उपाध्यक्ष एवं नैक्शा में कार्य कर रहे अतुल सैनी जी एवं मोहित सक्सेना जी के द्वारा किया गया जिसको समर्पण संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल ने कार्यक्रम को सफल करने में सहयोग किया । समर्पण लगातार रक्तदान शिविर लगा ता रहेगा।जहां से भी रक्तदान लगाने की हमें जहा से भी सूचना प्राप्त होगी हम वहां जाकर रक्तदान लगाएंगे और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी करते रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव ने सभी अतिथियों और रक्तदातो का आभार धन्यवाद किया निम्नलिखित लोगों ने शिवर में रक्तदान किया,कमलकांत कपिल, मोहित,अखिल सक्सेना,सौरभ सक्सेना ,विनीत भारद्वाज,सौरभ वशिष्ठ , नितिन गोस्वामी ,सुशील कुमार , ,सौरभ चौहान , राजीव गोस्वामी ,अंकुर चौधरी, प्रवेश कुमार,ओजस मलिक, राहुल कुमार ,गौरव जिकवान ,रिशु ठाकुर ,पीयूष चौधरी, स्कूल गौतम ,शिवम धीमान,कैलाश,आशुतोष,राठौर,आशीष,धीमान,मोनू,कुमार,सुरेंद्र,अंकित ,अमरपाल सिंह, दीपक धीमान,सहदेव ,विजयकुमार ,निशांत, ललित शर्मा ,दिवेश कुमार,विनय चौधरी, अमित चौधरी ,सुनील चौधरी,

 प्रवीण कुमार,मोहम्मद शहजाद आदि समर्पण संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम में संदीप गोयल स्वास्थ्य प्रभारी सन्नी अरोड़ा चिराग गुप्ता जी संजीव सैनी जी सरवन सिंह जी अरुण कोहली आदि मौजूद रहे!

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!