Latest Update

स्कूल के नन्हे बच्चों ने कार्ड बनाकर इसरो के वैज्ञानिकों को आदित्य L1 के प्रक्षेपण पर दी शुभकामनाएं

Getting your Trinity Audio player ready...

आज इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा से सूर्य के अध्ययन हेतु एक पीएसएलवी रॉकेट आदित्य L1 अंतरिक्ष में भेजा गया इस अवसर पूरे भारतवर्ष से शुभकामनाओं का दौर जारी रहा इस अवसर पर रुड़की चाव मंडी स्थित किड्स प्लैनेट स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा सूर्य का कार्ड बनाकर इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए आदित्य L1 को शुभकामनाएं दी, एक नन्हे बच्चे समर्थ सैनी ने सभी बच्चों के साथ मिलकर शुभकामनाएं देते हुए जय हिंद ,वंदे मातरम के नारे लगाए, स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा नंदा ने कहा कि आदित्य L1 का उद्घाटन करने के लिए हमने अनगिनत महीना के कड़ी मेहनत और संघर्ष की एक लंबी यात्रा तय की है और आज हम सब भारतवासी एक नई युग की शुरुआत कर रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी उन्होंने कहा कि आदित्य L1 एक महत्वपूर्ण पहल है जिसने तकनीकी जगत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा है इसका उपयोग हमारे जीवन को सरल और आरामदायक बनाने के लिए हो रहा है और इसका समर्थन हमारी तकनीकी यात्रा को आगे बढ़ावा देने में मदद करेगा, शिक्षिका निशा और वंशिका सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों को बधाई दी इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने इसरो के वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया और कहा कि आज देश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा उठ गया है देश प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दिनों दिन प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है इसके उपरांत सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया शुभकामनाएं देने वालों में समर्थ सैनी, अयांश त्यागी, कार्तिक गुप्ता, जियांश जुल्का, विवान, अनुषा, उज्ज्वल, अली, आदविक त्यागी, गीतांशु, कर्तव्य, सिया, निशा, वंशिका, शाहनुमा, अनुपम ,अंशु, दीपिका शर्मा, अथर्व सैनी,रिषभ जुल्का, अगम्य, एकांश आदि उपस्थित रहे

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!