Latest Update

नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दिनांक 28-08-2023 उच्च शिक्षा के आर्दशों का अनुसरण करते हुए आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार में नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को उनके विषयों, परीक्षा, कौशल विकास, अनुशासन आदि मुख्य बिन्दुओं से परिचय कराना था। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवेश त्रिपाठी ने किया जिसका आरम्भ कार्यालय प्रभारी श्रीमती गीता जोशी से हुआ। श्रीमती गीता जोशी ने कार्यालय से जुड़े आवश्यक पत्रजात के बारे मे छात्रों को अवगत कराया। इसके पश्चात पुस्तकालय प्रभारी श्रीमती सरमिष्ठा सैनी ने पुस्तकालय में उपलब्ध कुल पुस्तकों, दैनिक अखबार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बन्धित पत्रिकाओं के बारे में जानकारी दी। इसके उपरान्त हिन्दी विभाग प्रभारी श्री त्रिपाठी ने अपने विषय के पाठ्यक्रम एवं अनुशासन से सम्बन्धित आवश्यक बिन्दु साझा किये इतिहार विभाग के डॉ० अनुराग ने अपने विषय के अतिरिक्त नशा मुक्ति अभियान के बारे में छात्रों को जागरूक किया। अर्थशास्त्र विभाग एवं परीक्षा प्रभारी डॉ० रचना वत्स ने डिजीलॉकर एवं ए०बी०सी० आई डी के अनिवार्य प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके उपरान्त अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ० प्रज्ञा राजवंशी ने छात्रों को छात्रवृत्ति एवं उनके मुख्य गौण विषय की विशेष जानकारी से अवगत कराया। तदुपरान्त डॉ० तीर्थ प्रकाश, राजनीति विज्ञान प्रभारी ने सभी को अपने विषय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित तकनीकी

जानकारी दी।कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्राचार्य डॉ० डी०एस० नेगी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े अनिवार्य बिन्दुओं पर रोशनी डाली। उन्होने क्रेडिट पॉइन्ट, ग्रेड पॉइन्ट एवं ग्रेड लेटर के बीच का अन्तर स्पष्ट किया, तथा कौशल विकास के अवसरो का भरपूर लाभ उठाने को प्रेरित किया। छात्रों ने नई जानकारी को ग्रहण करने का उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र/छात्राओं को सूक्ष्म जलपान वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री फैजान अली, श्री सूर्य प्रकाश, श्री रोहित का विशेष योगदान रहा

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज