शहर का जाना माना नाम कमल चावला पटाखे वाले के यहां आइए और इस होली पर रंग बिरंगी पिचकारी और तरह-तरह के रंग ले जाइए जी हां दोस्तों कमल चावला पटाखे वाले जिनके यहां हर तरह के हर्बल रंग उपलब्ध है, बच्चों के लिए विशेषकर पिचकारियों की नई नई वैरायटी उपलब्ध है, जहां पर लाइट वाली पिचकारी, म्यूजिकल पिचकारी , डोरिमॉन पिचकारी, मोटू पतलू पिचकारी आदि तरह-तरह की पिचकारी उपलब्ध है ,अगर रंगों की बात करें तो अच्छे नामी ब्रांड के रंग, ओर रंग वाले पटाखे ,स्प्रे वाले रंग, पानी वाले रंग, आदि तरह तरह के रंग उपल्ब्ध है,
चावला ट्रेडर्स की बात करे तो हर सीजन का सामान यहां उचित दाम पर आसानी से मिल जाता है, होली की बात करे तो रंगो के साथ साथ, होली की टी शर्ट, बच्चो के मुखौटे आदि वेराइटी भी उपलब्ध है, एक बार चावला ट्रेडर्स पर जरूर आए और बहुत ही कम दामों पर सामान ले जाए,जिनका पता है चावला ट्रेडर्स नेहरू स्टेडियम के पीछे रुड़की।