Latest Update

वोटर चेतना महा अभियान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक 

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की। आज रुड़की विधानसभा का नगर निगम रुड़की में वोटर चेतना महा अभियान कार्यक्रम के तैयारी को लेकर बैठक हुई। अभियान के प्रदेश प्रमुख पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मतदान एक लोकतंत्र के सुचारू और सकारात्मक आधार है। यह वह माध्यम है जिससे हम अपने नेताओं को चुनते हैं जो हमारे समाज में सुधार और विकास कार्यों की संवादशीलता और जिम्मेदारियां के लिए जिम्मेदार होते हैं। इस अवसर पर पूर्व ज़िला महामंत्री आदेश चौहान ने कहा कि मतदान का महत्व बहुत अधिक है। क्योंकि यह हमारे समाज के नेतृत्व में परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है हमारे द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों का काम होता है। हमारे समुदाय की समस्याओं को समझना और उन्हें उच्चतम मंच पर उठाना और समाधान निकालना। इस अवसर पर जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने कहा कि मतदान की महत्वपूर्ण ता को समझते हुए हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम विभिन्न तरीकों से वोट करने के तरीकों को समझते हैं और उन्हें सही तरीके से वोट करने में मदद कर सकते हैं। जिला महामंत्री प्रवीण संधू ने कहा कि मतदान के दौरान हमें भ्रष्टाचार और ने गतिविधियों का सामना करना पड़ सकता है हमें इसे रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए और ऐसे किसी भी प्रकार के कृत्रिम और दुरुपयोग के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। राजपाल सिंह ने कहा कि हम सभी अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करें मतदान करें और अपने समाज के उत्थान और विकास के लिए जिम्मेदार नेताओं का चयन करे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी व संजीव तोमर ने किया ,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह,सावित्री मंगला , सुंदर लाल प्रजापति,जिला मंत्री सतीश सैनी, गीता कार्की ,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, राजपाल सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव कौशिक, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी, आदेश सैनी,राकेश धीमान कुशाग्र गर्ग, नीरज अग्रवाल,सतीश यादव, टेक वल्लभ,दीपक अरोरा,अनुज आत्रे, अमित प्रजापति,वीरमती यादव, शिवम अग्रवाल ,आदित्य शर्मा, सरदार सतवीर सिंह ,पार्षद संजीव राय , धर्मवीर पिंकी, प्रदीप अग्रवाल ,विजय सिंह रावत ,विवेक चौधरी,कुलदीप तोमर ,अनुप राणा,कमल सैनी ,रजत गौतम, दीपक पांडे, भरत कपूर, अनुराग प्रजापति,तरुण शर्मा, अनुज त्यागी ,हिमांशु शर्मा,प्रिया पेंगोवाल, राम गोपाल शर्मा, नील कमल शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!