Latest Update

सोलानीपुरम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक की गई

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की। आज सोलानीपुरम के अंतर्गत गोकुलधाम कॉलोनी में रितु कंडियाल के आवास पर नगर निगम से संबंधित विषयों पर गोकुलधाम कॉलोनी की महिलाओं की एक मीटिंग आहूत की गई। जिसमें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सचिन गुप्ताके समक्ष सोलानीपुरम की महिलाओं ने अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि सोलानी पुरम में नगर निगम की गाड़ी हफ्ते में तीन दिन आती है। जिसके फल स्वरुप सचिन गुप्ता ने नगर निगम अधिकारियों से बात की और उनको बताया कि सोलानीपुरम में नगर निगम की गाड़ी डेली आनी चाहिए और कूड़ा उठाने के लिए घरों से नगर निगम के कर्मचारी होने चाहिए। जब आप यूजर चार्ज ले रहे हैं तो उसकी सुविधा भी आम नागरिक को मिलनी चाहिए । सोलानीपुरम वार्ड में दवाइयां का छिड़काव लगातार होते रहना चाहिए। सोलानीपुरम का नाला मुख्य चर्चा का विषय रहा। जिस पर महिलाओं ने कहा की पीछे से नाले की कंडीशन कुछ भी हो। लेकिन आगे से नाला चौड़ा होना चाहिए । जिसके लिए सचिन गुप्ता ने एसडीएम रुड़की और नगर आयुक्त से बात की । जिसके लिए जल्द ही प्रपोजल बनाकर शासन को भजेने की बात कही। सोलानीपुरम निवासियों की ओर से एक ज्ञापन एसडीएम रुड़की को दिया जाएगा। जिसमें वार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान हो और जनता को राहत मिल सके इन सभी विषयों पर चर्चा की गई मीटिंग में मुख्य रूप पूजा गॉड, संगीता नेगी, प्रियंका शर्मा, आरती जैन,बबिता मटियाल,बबिता शर्मा, इंदु सिंह,कविता नेगी,मधु गिरी,नीलम्,अनु,ममता पुंडीर,सोनिया जंगी,सुमित्रा कंडियाल,अंजना गुप्ता ,सीता यादव,सरस्वती रमोला,राजश्वरी रौथान् आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!