Latest Update

सेना के जवान गौरव का आकस्मिक निधन होने से शोक व्याप्त

रूड़की । आज माजरा रुड़की निवासी भारतीय सेना के जवान गौरव के आकस्मिक निधन से नगर में शोक का वातावरण रहा विधायक प्रदीप बत्रा, सेना के कर्नल रविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी गंगनहर मनीष उपाध्याय,पार्षद सुशील यादव,शायर अफजल मंगलोरी,आदि ने मालवीय चौक श्मशान घाट पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी और 1890 बटालियन के जवान गौरव की गत माह सेना में खेलते हुए गर्दन में गहरी चोट लग गयी थी जिस कारण उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था ।बाद में आर्मी अस्पताल में भी उनका उपचार चला मगर उनको बचाया नहीं जा सका।बीईजी से गौरव के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर श्मशान घाट लाया गया जहां सेना के जवानों व अधिकारियों ने उनको अंतिम विदाई दी। 24 वर्षीय गौरव को 4 साल से सेना में सेवा का अवसर मिला था परंतु अचानक मृत्यु से उनके परिवार में दुख व्याप्त है।उनके पिता केहर सिंह व परिवार के सदस्यों को विधायक प्रदीप बत्रा ने सांत्वना देता हुए सहायता का आश्वासन दिया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज