Latest Update

स्पर्श गंगा ने हरियाली उत्सव के रूप में बनाया हरियाली तीज , आशा धस्माना बनी तीज क्वीन*

Getting your Trinity Audio player ready...

*स्पर्श गंगा ने हरियाली उत्सव के रूप में बनाया हरियाली तीज , आशा धस्माना बनी तीज क्वीन*

 स्पर्श गंगा मातृशक्ति रुड़की और नमामि गंगे के सयुक्त तत्वाधान में माँ गंगा के पावन तट पर पारम्परिक परिधान में मातृशक्ति ने दिव्य भव्य गंगा आरती की औऱ टाउन हाल रुड़की में हरियाली तीज महोत्सव महोत्सव मनाया , तीज महोत्सव को हरियाली उत्सव के रूप में मनाया और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराते हुए स्पर्श गंगा टीम ने प्रत्येक प्रतिभागी को पतंजलि के सहयोग से औषधीय पौधे भेंट किये कार्यक्रम की शुरुवात अनीता रावत द्वारा गाये माँगल गीत से की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती अनीता गुप्ता, इंदू कपूर ने बहनो को तीज की शुभकामनाये देते हुए सुंदर सावन गीत की प्रस्तुति दी,कार्यक्र संयोजिका सावित्री मंगला ने महोत्सव में हर त्योहार को उल्लासपूर्वक मनाने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रकृति को सदैव हराभरा बनाए रखने के लिए समय-समय पर पौधरोपण करने का आग्रह किया। तीज महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलायें हरे परिधान आई हुई थी, जो तीज महोत्सव में हरियाली की छठा बिखेर रही थी। महिलाओं ने कई गेम, अंताक्षरी प्रतिभाग किया और झूले का आनंद भी लिया। निर्णायक मंडल की सहमति से तीजक्वीन प्रतियोगिता में आशा धस्माना को तीज क्वीन चुना गया तीज क्वीन में पुष्पा ऐठानी को द्वितीय हेमा बिष्ठ को तृतीय और मीनाक्षी तोमर औऱ गीता कारगी को प्रोत्साहन पुरुस्कार मिला । कार्यक्रम संयोजिका गीता कारगी ने बताया कि हरियाली तीज व्रत हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। सावन हरियाली और सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने प्रार्थना करते हए कहा कि शिव और गोरा जी की कृपा सभी पर बरसे और सभी को सुख समृद्धि प्राप्त हो। कार्यक्रम संयोजिका हेमा बिष्ट ने कहा कि हरियाली तीज प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम में स्पर्श गंगा प्रहरी गीता कारगी के हाथ द्वारा बनाई गई ऐपण राखी आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम का समापन माँ गंगा की दिव्य भव्य आरती से किया गया तीज महोत्सव में सावित्री मंगला, गीता कारगी, हेमा बिष्ठ, कमला कैंथोला, पुष्पा बुड़ाकोटी,आशा धस्माना, पुष्पा ऐठानी, मीनाक्षी तोमर, दमयंती नेगी, नीलकमल, मीतुषि, तृप्ति कंसल, प्रभा भट्ट, ममतेश चहल, नीता रानी, रेखा,

सुनीता सैनी, आरती बोखण्डी, अनीता, मिथलेश राठी, पूनम त्यागी, रचना,रेणु आदि सेकड़ो बहनों ने प्रतिभाग किया ।

         रीता चमोली

स्पर्श गंगा मातृशक्ति

7906271833

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!