Latest Update

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में एन0सी0सी0 सीनियर डिवीजन की भर्ती के दौरान जांची गयी कैडेट्स की दक्षता

Getting your Trinity Audio player ready...

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में एन0सी0सी0 सीनियर डिवीजन की भर्ती के दौरान जांची गयी कैडेट्स की दक्षता

सोमवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, रुड़की में 3 यू0के0 सी0टी0आर0 एन0सी0सी0, आई0आई0टी0 कैम्पस, रुड़की द्वारा सीनियर डिवीजन के कैडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया! इसमें 58 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया! कैडेट्स की दक्षता के लिए 1.5 किमी रनिंग, चिनअप, पुशअप व इनिशियल रिटर्न टेस्ट लिया गया! इस दौरान भर्ती करने वाला स्टाफ सुबेदार खरेजीएम, सुबेदार जगदीप, नायब सूबेदार जगमीत सिंह, ए0एन0ओ0लेफ्टिनेंट रामकुमार वर्मा, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक, सुभाष चन्द्र जोशी सिविल स्टाफ आदि शामिल रहे! 3यूके सीटीआर की ओर से आर्मी का विकल और टेंट का भी इंतजाम किया गया! सुबेदार खरेजीएम तथा सुबेदार जगदीप ने कैडेट्स को एनसीसी के कार्यों के विषय में बताया! कहा कि राष्ट्र और सामाजिक कार्यों में एनसीसी का योगदान अग्रणी है! रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एनसीसी कैडेट्स लगातार अपना योगदान दे रहे हैं! एन0सी0सी0 अधिकारी श्री रामकुमार वर्मा ने कैडेट्स को बताया कि एन0सी0सी0 सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस है ,एकता और अनुशासन में रहकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है ,सभी अधिकारियों ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र निर्माणऔर सामाजिक कार्यों के लिए तैयार कर अनुशासन की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं! निरंतर परिश्रम और अनुशासन सफलता की पहली कूंजी है! प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक ने भी कैडेट्स का हौसला बढ़ाया! उन्होंने कहा कि सभी कैडेट्स उनके द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में उतारें! जीवन में अनुशासन का होना बेहद जरूरी है! एनसीसी छात्रों को समाज सेवा के कार्यों के लिए भी प्रेरित कर रहा है!इस अवसर पर पूर्व एन0सी0सी0 अधिकारी आई0 अहमद जी, सीनियर कैडेट्स निखिल, अर्णव,तरुण,ओम भारद्वाज, अंश और लक्ष्य आदि उपस्थित रह

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!