Getting your Trinity Audio player ready...
|
महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की के महामंत्री विशाल शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गाँधी को मानहानी केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर की. विशाल शर्मा ने कहा कि मानहानि के मुकदमे में देश के उच्चतम न्यायालय ने जो न्यायपूर्ण फैसला दिया है वो स्वागत योग्य है. यह सच्चाई एवं न्याय की जीत है.काँग्रेस के वरिष्ठ नेता विशाल शर्मा ने कहा कि भाजपा का षड्यंत्र आज विफल हुआ, राहुल गांधी जी की सजा पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है, यह सिर्फ राहुल जी की जीत नहीं, हर एक उस देशवासी की जीत है जिसने नफरत की बजाय मोहब्बत को चुना है, यह न्याय की जीत है और पूरे देश की जनता की जीत है. इस फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेसी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं. यह फैसला देश, लोकतंत्र और संविधान के हित में है.