Latest Update

सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्योंगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, फोल्डिंग छडी आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण

Getting your Trinity Audio player ready...

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार भारत सरकार की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्योंगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, फोल्डिंग छडी आदि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर, उत्तरप्रदेश द्वारा किया जायेगा। शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ किये जायेंगे। शिविर आयोजन की तिथि व स्थान निम्नवत निर्धारित की गयी है।

शिविर आयोजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2023-24

विकासखण्ड शिविर आयोजन का स्थान

शिविर की तिथि

दिनांक 02 अगस्त, 2023 (बुधवार)

भगवानपुर

दिनांक 03 अगस्त, 2023 (गुरुवार) बहादराबाद

शिविर का समय

खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, भगवानपुर प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक

खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, बहादराबाद प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक

आवश्यक दस्तावेजों का विवरण

सीएसआर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये

प्रत्येक दिव्यांग को निम्न दस्तावेजों का साथ लाना अनिवार्य है-

1- पहचान प्रमाण पत्र – ( आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन / बीपीएल कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस ) ।

2- दिव्यांगता प्रमाण पत्र – (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र ) ।

3- आय प्रमाण पत्र – जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय रू०-22500/- प्रति माह से कम हो वह राजस्व विभाग, माननीय

सांसद / माननीय विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

4- दो पासपोर्ट साइज फोटो।

नोट: लाभार्थी ने 05 वर्षों के दौरान भारत सरकार / राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अशासकीय / अन्य

संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया हो। साथ ही मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल परीक्षण हेतु अर्हता दिव्यांगता का प्रतिशत 80 या उससे

अधिक होना आवश्यक है।

अतः जनपद हरिद्वार के समस्त मा० प्रधानगण एव मा० क्षेत्रपंचायत सदस्य तथा समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध है

कि शिविर का लाभ जनपद के दिव्यांगजनों तक दिये जाने हेतु कृपया अपने विकासखण्ड से सम्बन्धित दिव्यांगजनों को नजदीकीय शिविर स्थल

में उपस्थित होने हेतु अवगत कराने का कष्ट करें।

( टी०आर० मलेठा )

जिला समाज कल्याण अधिकारी,

हरिद्वार।

( प्रतीक जैन )

मुख्य विकास अधिकारी,

हरिद्वार।

प्रतिलिपिः-

कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, हरिद्वार ।

पत्रॉकC-)604/स०कo/सहा0 उपकरण / परीक्षण शिविर /2023-24

( धीराज सिंह गर्व्याल )

जिलाधिकारी,

हरिद्वार।

दिनॉक 26 जुलाई, 2023

निम्नलिखित की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

1- निजी सचिव, माननीय लोकसभा सांसद, संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को इस अनुरोध के साथ कि वे अपने स्तर से माननीय

सांसद महोदय को उक्त शिविर हेतु अवगत कराने का कष्ट करें।

2 – निजी सचिव, माननीय राज्यसभा सांसद, जनपद- हरिद्वार को इस अनुरोध के साथ कि वे अपने स्तर से माननीय सांसद

महोदया को उक्त शिविर हेतु अवगत कराने का कष्ट करें।

3 – समस्त मा० विधायक मा० प्रमुख जनपद हरिद्वार को सूचनार्थ प्रेषित ।

4- समस्त खण्ड विकास अधिकारी हरिद्वार को इस आशय से प्रेषित कि अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से उक्त

शिविरों का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।

5 – समस्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी इस निर्देश के साथ कि वे विकासखण्ड भगवानपुर / बहादराबाद में आयोजित होने

वाले शिविरों का अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें।

6 – सहायक समाज कल्याण अधिकारी, भगवानपुर / बहादराबाद को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि वे अपने विकासखण्ड

क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले उक्त शिविरों में खण्ड विकास अधिकारी के साथ – 2 भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम

(एलिम्को) कानपुर, उत्तरप्रदेश की टीम का सहयोग करना सुनिश्चित करें।

7 – संपादक दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक हिन्दुस्थान को इस अनुरोध के साथ कि उक्त शिविरों की विज्ञप्ति रु03000 /-

के अंतर्गत प्रकाशित करने का कष्ट करें।

8- प्रबंधक / संचालक, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी०डी०आर०सी०), हरिद्वार।

$26/07/2013

जिला समाज कल्याण अधिकारी

हरिद्वार।

 

प्रेस विज्ञप्ति

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!