Getting your Trinity Audio player ready...
|
आज मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार ने अपने रुड़की नगर में अपने संगठन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन हवन एवं पूजा अर्चना कर अपने प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा जी के कर कमलों द्वारा कराया गया।इस अवसर पर मां शाकुंभरी देवी सेवा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आज वह समय आ गया है जब हमें अपने सत्य सनातन धर्म के प्रति नई पीढ़ी को जागृत करना होगा। सेवा परिवार की सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में निरंतर लगा रहेगा हमारी सेवा परिवार की ओर से समाज में धर्म के प्रति फल रहीं कुरीतियों को दूर करना होगा। सेवा परिवार की सभी गतिविधियां एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा अपने प्रदेश कार्यालय से संचालित होंगी।इस अवसर पर सेवा परिवार के प्रदेश महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश कार्यालय में कोई भी निर्धन व्यक्ति या किसी को भी हमारे परिवार से सहायता की जरूरत हो तो वह यहां से संपर्क कर सकता है जहां तक होगा हम उसकी सहायता के लिए तैयार रहेंगे।इस अवसर पर सेवा परिवार की प्रदेश कोषाध्यक्ष एडवोकेट नवीन अरोड़ा ने कहा कि संगठन से जुड़ी हुई सभी गतिविधियां प्रदेश कार्यालय में संपन्न होगी और इकाईयों की बैठक भी प्रदेश कार्यालय में ही संपन्न होगी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि हम संगठन को और गति देंगे जिससे संगठन उन सब उद्देश्य को पूरा कर सके जिसके लिए हमने यह संगठन बनाया है।इस अवसर पर आचार्य रोहित शर्मा जिला महामंत्री एवं आचार्य सचिन शर्मा नगर अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और यह हमारा कर्तव्य बनता है यह सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हम एवं हर सनातनी करें।इस अवसर पर संगठन के लिए मुझ सदस्य एवं पदाधिकारी प्रमोद रस्तोगी, नितिन गोयल, मोहित अग्रवाल, पंकज नंदा, सतीश शर्मा, पूजा राठी, विकास बंसल उपस्थित रहे।