Latest Update

सैनी जागृति मिशन ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया ,शिक्षा से ही समाज का पिछड़ापन हो सकता है दूर

Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की।‌ सैनी जागृति मिशन रुड़की की ओर से रविवार को पितांबर फार्म में मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 300 छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पदक पाने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस वर्ष यह समारोह उत्तराखंड के होनहार अधिकारी स्व अमित सैनी की स्मृति में आयोजित किया गया जिन्होंने पिछले दिनों सेवा में रहते केदारनाथ धाम पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपना बलिदान दिया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सैनी समाज के वंशज महाराजा शूर सैनी सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले व देश की पहली शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के डीन ध्यान सिंह आर्य ने कहा कि युवा लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षा के जरिए ही समाज के पिछड़ेपन को दूर कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज की दिशा बदल सकते हैं। इंजीनियर के पी सिंह की अध्यक्षता व संगठन के अध्यक्ष सुंदर पाल सैनी एवं राजकुमार सैनी के संयुक्त संचालन में आयोजित समारोह में सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह सैनी ने कहा कि शिक्षित युवा पीढ़ी ही देश व समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है । उन्होंने मिशन के सभी पदाधिकारियों को बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने के लिए उनकी प्रशंसा की तथा बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि कनाडा के उद्योगपति ललित सैनी, ट्रैफिक सुपरिटेंडेंट उत्तराखंड रोडवेज श्रीमती अमिता सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद सैनी, ब्रांच मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अभिषेक सैनी ने छात्र-छात्राओं व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट पदक पाने वाले युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की टिप्स दी और स्व अमित सैनी को स्मरण भी किया। समारोह का विशेष आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय युवा हास्य कवि दीपक सैनी की प्रस्तुति रहा उनके अनेंक नेताओं पर किए हास्य व्यंग व प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे सैनी समाज के 102 वर्ष के वयोवृद्ध बुजुर्ग जैतपुर (लक्सर) के निवासी राजाराम सैनी जी भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे। वे आज भी पूरी तरह स्वस्थ हैं । उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित किया। समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं व खेल प्रतिभाओं को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र के साथ साथ पौधे देकर सम्मानित किया गया।

आशीष सैनी ने स्व अमित सैनी के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि उनकी शहादत समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को अवश्य आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेगा । स्व अमित सैनी की याद में इस वर्ष का सैनी रत्न पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय युवा खिलाड़ी शौर्य सैनी को दिया गया। समारोह में मिशन के सदस्य आदेश सैनी ने संगठन के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में मिशन के सदस्य युद्धवीर सिंह सैनी, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी,आदेश सैनी, एस के सैनी, पंकज मंगलम, संजय सैनी ,सत्येंद्र सैनी, शील चंद सैनी, राजेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी एडवोकेट,बीपी सैनी,नरेश सैनी, अधि अभि रविन्द्र सैनी,अधि अभि अनूप सैनी,डा चेतन दास सैनी, शिशिर सैनी,पूर्व राज्य मंत्री वीरेन्द्र सैनी, प्रधान अनुज सैनी, अशोक सैनी,योग शिक्षिका प्रतिभा सैनी,अमन सैनी, शिक्षक भोपाल सैनी, शिक्षक प्रमोद सैनी,डा जयपाल सिंह सैनी, नरेंद्र सैनी,ओमप्रकाश सैनी एडवोकेट, हेमेंद्र सैनी एडवोकेट, शासकीय अधिवक्ता अनुज सैनी, प्रवीण सैनी, कुलदीप सैनी, सतेन्द्र सैनी एडवोकेट,प्रो आर के सैनी, पूर्व रजिस्ट्रार एस के सैनी,कोच भारत भूषण सैनी, अरुण सैनी, हरपाल सिंह आर्य ने मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व ट्राफी देकर सम्मानित किया।समारोह में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर स्व अमित सैनी जी को स्मरण किया।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज
error: Content is protected !!