3 यूके सीटीआर एनसीसी, आईआईटी परिसर, रुड़की में एनसीसी कैडेट्स हेतु “सी” प्रमाण पत्र लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा का आयोजन समस्त उत्तराखंड में आज ही था रुड़की ग्रुप मुख्यालय के अधीन 84 बटालियन, रुड़की व 3 सीटीआर, रुड़की के कैडेट्स हेतु परीक्षा आईआईटी परिसर में आयोजित की गई । परीक्षा में 84 उत्तराखंड बटालियन के 160 एनसीसी कैडेटस व 3 यूके सिटीआर एनसीसी, रुड़की के 28 एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया । परीक्षा के दौरान एनसीसी कैडेट्स की ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट व कम्युनिकेशन की जानकारी को जाँचा गया । परीक्षा का आयोजन ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, एसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की की निगरानी में किया गया । इस अवसर पर कर्नल जे के घोष, कमान अधिकारी, 4 उत्तराखंड स्वतंत्र इकाई एनसीसी, पौड़ी, कर्नल राकेश थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी, 3 यूके सीटीआर एनसीसी, रुड़की, कैप्टन फणीन्द्र कुमार, सूबेदार गोपाल, कार्यवाहक एसएम, सूबेदार आर रंगनाथन, ट्रेनिंग जेसीओ, सूबेदार एसएल गुर्जर, हवलदार आर तलपाड़ा, सीएचएम हरीश बिष्ट, ट्रेनिंग क्लर्क प्रदीप, डीईओ अनूप व संदीप आदि परीक्षा संचालन हेतु उपस्थित रहे ।