Getting your Trinity Audio player ready...
|
ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। जनकल्याण के कार्यों से जोड़कर अच्छा नाम कमा सकते हैं। आपको व्यापार में अच्छी बढ़त मिलेगी। अपनों का सहयोग मिलने से आपको प्रसन्नता होगी। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। किसी संपत्ति संबंधित को आज बहुत ही सावधानी से निपटाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी कामकाज से जुड़कर अच्छा मिलेगा। जनकल्याण के कार्यों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)आज का दिन रोजगार की तलाश करने वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। लेनदेन के मामले में धैर्य बनाए रखें। यदि पहले से आपने किसी को पैसा उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप अपने किसी मित्र से किए हुए वादे को पूरा करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी वह छुटपुट लाभ के अवसरों को पाकर अपने दैनिक खर्चा आसानी से निकाल पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको किसी सरकारी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)आज आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। जो प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं, वह आज किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। आप किसी योजना अनुसार कार्य करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण विषयों में आप सक्रियता बढ़ाएंगे। आप सबको साथ लेकर चलेंगे। माता जी से आज आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। जीवन साथी से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी भी तरह के धन संबंधित लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखनी होगी। धन उधार लेते समय कई बार सोचें। जोखिम के कार्य करने से बचें। यदि कार्य क्षेत्र में आपको कोई काम सौंपा जाए, तो उसे जिम्मेदारी व मेहनत से करें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आपकी समाज सेवा मे भी रुचि बढ़ेगी। आपको अपने किसी काम में अकारण उत्साहित होने से बचना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)आज के दिन आप कुछ समय परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्य से न हटें अन्यथा कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे। अपने कुछ पुराने मित्रों व साथियों से मेल जोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है, जिससे वे एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको घर व बाहर किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)आज के दिन आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। भाई बहनों से चल रहे वाद विवाद को माफी मांग कर सुलझा सकते हैं। आप अपनी जरुरत की चीजों की खरीदारी करते नजर आएंगे। आज आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको बड़ों का आदर व सम्मान बनाए रखना होगा। पारिवारिक मामलों में आपको किसी व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें आज कोई अच्छा पद मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। आप दान धर्म के कार्य में भी कुछ हिस्सा ले सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने साथी की बातों पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करें। यदि घर परिवार में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसे उसमें सुलह कराने की पूरी कोशिश करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ अपने घर के कामों का भी पूरा ध्यान देंगे। कुछ समय वरिष्ठ सदस्यों की सेवा में भी लगाएंगे। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें और उसमें योग व व्यायाम को अपनाकर आगे बढ़े। व्यक्तिगत मामलों में बेहतर प्रदर्शन रहेगा। आपके मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष में बात करते समय वाणी में विनम्रता रखें। घर परिवार में सुख सुविधाओं की चीजों में आज वृद्धि हो सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में पूरा लाभ उठाएंगे। आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय अपने करीबियों व किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करके ही लेने बेहतर रहेंगे। आप किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। रचनात्मक कार्यों से जुड़ने का आपको मौका मिलेगा। आज आपकी सुख समृद्धि बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार में कोई सदस्य आपके लिए सरप्राइज लेकर आ सकता है। आज आपकी कुछ परिजनों से मुलाकात हो सकती है। वहां आप तोलमोल कर बोले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)आज के दिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाना होगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोग आज कोई अच्छा मुकाम पा सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का मौका मिलेगा। पारिवारिक रिश्ते में आप विनम्रता बनाए रखें। यदि आपने पारिवारिक मामले में गुस्सा दिखाया, तो रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आपको करियर को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी। बिजनेस कर रहे लोग जोखिम न उठाएं। आपको किसी काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर पुरानी यादें ताजा होंगी। आज लोग आपकी वाणी से प्रभावित रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप घर व बाहर लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। ज्यादा बड़े लाभ के चक्कर में किसी छुटपुट लाभ को न गंवाएं। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का आपको पूरा समर्थन मिलेगा। आप आज संतान को यदि कोई जिम्मेदारी सौंपेंगे, तो वह उस पर खरी उतरेंगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके जूनियर से यदि कुछ गलती होगी, तो बड़प्पन दिखाते हुए उन्हें माफ करें। आपकी नेतृत्व क्षमता भी बढ़ सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई नया पद सौंपा जा सकता है, जिसके लिए उन्हें घर से दूर भी जाना पड़ सकता है। आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में भी अपना सहयोग देंगे। कुछ समय वरिष्ठ सदस्यों से अपने मन में चल रही उलझनों के लिए बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।