Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने विगत दिवस आई फॉरेंसिक जांच के मामले को लेकर आज अपने आवास पर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी,जिसमें उन्होंने माना था कि पूर्व में रहे कांग्रेस के नगराध्यक्ष सुबोध गुप्ता से फोन पर की गई बातचीत उनकी नहीं थी।उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व जब एक ऑडियो में हो रही बातचीत को उनकी आवाज बताया गया था तब उन्होंने इसका खंडन करते हुए स्वेच्छा से फॉरेंसिक जांच की मांग की थी और अब इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस आवाज में संभावित समानता पाई गई है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जबकि प्रचारित यह किया गया है कि वायरल ऑडियो में आवाज उन्हीं की है।उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत लगातार उनको बदनाम किए जाने की कोशिश की जा रही है।कहा कि उन्हें देश के कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है।उन्होंने सवेच्छा से अपनी आवाज का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस को दिया।उन्होंने यह भी बताया कि ऑडियो में एक दर्जन से अधिक बार मिमिक्री की गई आवाजों को जोड़कर यह फर्जी ऑडियो बनाई गई है,जिससे प्रतीत होता है कि इस ऑडियो किस प्रकार तैयार किया गया।उन्होंने कहा कि कानून सर्वोपरि है और सत्य सामने आकर रहेगा।मेयर गौरव गोयल ने यह भी कहा कि उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश की जा रही है,किंतु वह सत्य की लड़ाई में झुकेंगे नहीं।अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर बहुत सारे तथ्य उनके पास मौजूद हैं,जिन्हें वे आने वाले कुछ दिनों में सार्वजनिक करेंगे।